Hindi

सुभाष घई के शो 'जानकी' की एक्ट्रेस लकी मेहता के Exclusive फिटनेस टिप्स

Hindi

योग ने मुझे हमेशा एंजॉयटी-डिप्रेशन से बचाया

फिल्म-टीवी की फील्ड हो कोई दूसरी; आजकल एंजॉयटी और डिप्रेशन आम बात हो चली है, योग ने मुझे इनसे दूर रखा, मुझे लगता है कि आजकल की जेनरेशन को तो योग करना ही चाहिए

Image credits: Our own
Hindi

12 साल से योग कर रही हैं एक्ट्रेस लकी मेहता

मुझे 12 साल हुए योग करते हुए, इसकी प्रेरणा मुझे अपने पापा से मिली, वे शुरू से ही अपनी फिटनेस और हेल्थ को लेकर सजग रहे

Image credits: Our own
Hindi

योग को लेकर पापा का सबक हमेशा याद रहेगा

पापा हमेशा कहते थे कि बेटा अपनी हेल्थ पर हमेशा ध्यान रखना, मेरे पापा(दुष्यंत मेहता) पिछले साल इस दुनिया में नहीं रहे, मगर उनकी सीख सदैव मेरे साथ रहेगी

Image credits: Our own
Hindi

योग मेरी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है

जब मैं छोटी थी, तब पापा को योग करते दिखती थी, फिर मैंने भी शुरू किया, फिर तो योग मेरी लाइफस्टाइल का पार्ट बन गया

Image credits: Our own
Hindi

योग छोड़ते ही क्यों डिप्रेशन में आई थीं लकी मेहता?

मेरे पापा की तबीयत काफी खराबी थी, फैमिली इश्यू के कारण मैं योग नहीं कर पाई, तब मैंने Realize किया कि मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में आ गई थी

Image credits: Our own
Hindi

आपकी बॉडी को डिटॉक्स कर देता है योग

आप खाने-पीने से अपनी बॉडी को इतना अधिक Exhaust कर देते हो कि उसका एक ही विकल्प बचता है बॉडी का detox, यह योग से संभव है

Image credits: Our own
Hindi

योग करने से मुझे कोई बीमारी नहीं हुई

सच्ची में, जब से मैं योग कर रही हूं, तब से मुझे कोई गंभीर बीमारी नहीं हुई है

Image credits: Our own
Hindi

योग आपके फेस पर बुढ़ापा नहीं झलकने देता

आप हमेशा एक जैसे नहीं रह सकते हैं, यह ह्यूमन लाइफ है, योग से आपका फेस स्लो aging(बुढ़ापा) करता है, यह बहुत महत्वपूर्ण है, वहीं आपका वेट मैनेज रहेगा

Image credits: Our own
Hindi

योग के साथ फूड बैलेंस जरूर रखें

अगर आप योग के साथ अपना फूड बैलेंस रखते हैं, तो यह आपके weight loss में भी हेल्प करेगा

Image credits: Our own
Hindi

सिद्धिविनायक सीरियल के दौरान weight loss करने में योग ने मदद की

मुझे सेकंड शो 'सिद्धिविनायक' मिल रहा था, उसमें मेरा निगेटिव रोल था, ऑडिशन के बाद क्रियेटिव का कॉल आया, उन्होंने वेट कम करने को कहा था, मैंने एक महीने में 4-5 किलो वजन कम किया था

Image credits: Our own
Hindi

सुभाष घई के सीरियल जानकी में नजर आ रहीं लकी मेहता

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस लकी मेहता देव-2021, बकुला बुआ का भूत-2017, जैसे सीरियल के अलावा इस समय दूरदर्शन पर प्रसारित सुभाष घई के सीरियल 'जानकी' में नजर आ रही हैं

Image credits: Our own

Curry Leaves दिखते ही तोड़कर चबा लीजिए, मिलेंगे 10 चमत्कारी फायदे

सांप काटने पर तुरंत करें ये 3 घरेलू उपचार, नहीं फैलेगा जहर

डेंगू-मलेरिया ही नहीं मच्छरों से हो सकती है ये 7 बीमारी

सूखी खांसी के 7 घरेलू उपचार, बच्चे को तुरंत मिलेगी राहत