Hindi

सूखी खांसी के 7 घरेलू उपचार, बच्चे को तुरंत मिलेगी राहत

Hindi

लहसुन का सेवन

लहसुन, खांसी और सर्दी जैसी बीमारियों के इलाज में प्रभावी है। नियमित लहसुन खाने से ब्लड प्रेशर को कम करने और इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने में भी मदद मिलती है।

Image credits: freepik
Hindi

अदरक की चाय

वायुमार्ग की झिल्लियों को आराम देने और खांसी को कम करने में अदरक मदद करता है। यह गले की खराश को कम करके कफ कम करता है।

Image credits: pexels
Hindi

नमक के गरारे करें

नमक के एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण बलगम को साफ करने या कम करने में मदद कर सकते हैं। हर दिन एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक घोलकर गरारे करें।

Image credits: pexels
Hindi

तुलसी के पत्ते

तुलसी की कुछ पत्तियां लेने और उन्हें चबाने से आपको अपनी खांसी को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। इनमें कई जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो पुरानी खांसी को खत्म कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

हल्दी का सेवन

हल्दी अपने एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के लिए जानी जाती है। इसका उपयोग आयुर्वेदिक श्वसन औषधियां बनाने के लिए किया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

स्टीम लेना

भाप खांसी में मदद करती है और बंद नाक को साफ करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। उबलते पानी में एसेंशियल ऑयल डालें और कम से कम 10 मिनट तक भाप लें।

Image credits: pexels
Hindi

शहद

शहद में कई एंटीऑक्सिडेंट, रोगाणुरोधी और सूजन-रोधी गुण होते हैं जो गले की खराश को कम करते हैं। ड्राई कफ के लिए गर्म पानी और शहद को मिलाया जा सकता है।

Image credits: pexels

lactose Free हैं ये 10 प्रकार के दूध, आंख बंद करके लें स्वाद!

Chia vs basil seeds सेहत के लिए कौन से हैं फायदेमंद, जानें

Kidney Health: किडनी निरोग रखने के लिए 8 आसान Tips

मटर से पालक तक ये 8 सब्जियां है प्रोटीन का पावरहाउस