सूखी खांसी के 7 घरेलू उपचार, बच्चे को तुरंत मिलेगी राहत
Health Aug 19 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:freepik
Hindi
लहसुन का सेवन
लहसुन, खांसी और सर्दी जैसी बीमारियों के इलाज में प्रभावी है। नियमित लहसुन खाने से ब्लड प्रेशर को कम करने और इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने में भी मदद मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
अदरक की चाय
वायुमार्ग की झिल्लियों को आराम देने और खांसी को कम करने में अदरक मदद करता है। यह गले की खराश को कम करके कफ कम करता है।
Image credits: pexels
Hindi
नमक के गरारे करें
नमक के एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण बलगम को साफ करने या कम करने में मदद कर सकते हैं। हर दिन एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक घोलकर गरारे करें।
Image credits: pexels
Hindi
तुलसी के पत्ते
तुलसी की कुछ पत्तियां लेने और उन्हें चबाने से आपको अपनी खांसी को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। इनमें कई जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो पुरानी खांसी को खत्म कर सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
हल्दी का सेवन
हल्दी अपने एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के लिए जानी जाती है। इसका उपयोग आयुर्वेदिक श्वसन औषधियां बनाने के लिए किया जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
स्टीम लेना
भाप खांसी में मदद करती है और बंद नाक को साफ करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। उबलते पानी में एसेंशियल ऑयल डालें और कम से कम 10 मिनट तक भाप लें।
Image credits: pexels
Hindi
शहद
शहद में कई एंटीऑक्सिडेंट, रोगाणुरोधी और सूजन-रोधी गुण होते हैं जो गले की खराश को कम करते हैं। ड्राई कफ के लिए गर्म पानी और शहद को मिलाया जा सकता है।