lactose Free हैं ये 10 प्रकार के दूध, आंख बंद करके लें स्वाद!
Health Aug 18 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
लैक्टोज-फ्री गाय का दूध
लैक्टोज इनटॉलेरेंस वाले व्यक्तियों के लिए पचाने में आसान बनाने के लिए लैक्टोज को हटा गाय का दूध दिया जा सकता है। इसका टेस्ट लगभग रेगुलर दूध जैसा ही होता है।
Image credits: pexels
Hindi
बादाम का दूध
बादाम से बना प्लांट बेस्ड दूध प्राकृतिक रूप से लैक्टोज मुक्त है। इसका स्वाद अखरोट जैसा होता है।
Image credits: pexels
Hindi
सोया दूध
सोयाबीन से बना दूध भी प्लांट बेस्ट मिल्क है। यह प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है और अक्सर गाय के दूध के विकल्प के रूप में उपयोग किया जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
ओट मिल्क
ओट से बना दूध एक मलाईदार और थोड़ा मीठा विकल्प है जो कॉफी और खाना पकाने में अच्छा काम करता है।
Image credits: pexels
Hindi
चावल का दूध
यह दूध चावल से बनाया जाता है और अक्सर इसे डेयरी-फ्री विकल्प के रूप में उपयोग किया जाता है। इसका स्वाद हल्का होता है।
Image credits: pexels
Hindi
नारियल का दूध
कसे हुए नारियल के गूदे से निकाले गए तरल से बना नारियल का दूध समृद्ध होता है और इसमें एक टॉपिकल फ्लेवर होता है।
Image credits: pexels
Hindi
काजू का दूध
यह प्लांट दूध मिश्रित काजू से बनाया जाता है और इसकी बनावट मलाईदार होती है।
Image credits: pexels
Hindi
हेम्प का दूध
हेम्प बीज से बना का दूध ओमेगा -3 फैटी एसिड का एक अच्छा स्रोत है। ये पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
Image credits: pexels
Hindi
मैकाडामिया दूध
यह दूध मैकाडामिया नट्स से बनाया जाता है और इसमें भरपूर मक्खन जैसा स्वाद होता है।
Image credits: pexels
Hindi
मटर का दूध
पीली मटर से बना एक नया विकल्प पी मिल्क में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और इसका स्वाद न्यूट्रल होता है।