Hindi

Chia vs basil seeds सेहत के लिए कौन से हैं फायदेमंद, जानें

Hindi

कैसे होते है चिया और तुलसी के बीज

चिया सीड्स और तुलसी के बीज छोटे काले रंग के होते हैं। तुलसी के बीज पूरे काले होते हैं, जबकि चिया सीड के ऊपर सफेद निशान भी बने होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कहां से मिलते है चिया और तुलसी के बीज

तुलसी के बीज ऑसिमम बेसिलिकम पौधे से मिलते हैं, जबकि चिया सीड्स साल्विया हिस्पैनिका पौधे से मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चिया सीड्स के पोषक तत्व

चिया सीड्स में डाइटरी फाइबर, हेल्दी फैट जैसे-ओमेगा -3 फैटी एसिड, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस सहित विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

तुलसी के बीज के पोषक तत्व

तुलसी के बीज डाइटरी फाइबर, विटामिन, आयरन और मैग्नीशियम जैसे खनिजों का एक अच्छा सोर्स हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टेक्सचर और बनावट

चिया सीड्स और तुलसी के बीज का टेक्सचर एक जैसा ही होता है और दोनों को पानी में भिगोने पर यह फूल जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चिया और तुलसी के बीज का उपयोग

चिया सीड्स का उपयोग स्मूदी, दही और बेकिंग में भी होता है। वहीं, तुलसी के बीजों का उपयोग अक्सर मिठाइयों और फालूदा जैसी ड्रिंक में गार्निश के रूप में किया जाता है।

Image credits: pexel
Hindi

हेल्थ बेनेफिट्स

चिया सीड्स वेट कंट्रोल, पाचन और हार्ट हेल्थ में सुधार करने के लिए जाना जाता है। वहीं, तुलसी के बीज पाचन, शरीर को ठंडा रखने और एंटीऑक्सीडेंट गुणों में मदद करते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

चिया सीड्स और तुलसी में कौन सा फायदेमंद

चिया सीड्स और तुलसी के बीज दोनों ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आप दोनों का इस्तेमाल ही कर सकते हैं। बस ठंड के दिनों में तुलसी के बीज का इस्तेमाल कम करना चाहिए।

Image credits: Getty

Kidney Health: किडनी निरोग रखने के लिए 8 आसान Tips

मटर से पालक तक ये 8 सब्जियां है प्रोटीन का पावरहाउस

स्टडी:कपल जब साथ में पीते हैं शराब, लंबी हो जाती है उनकी उम्र!

101 साल के डॉक्टर का ब्रेन है 'कंप्यूटर' से भी तेज, मेमोरी देख लोग दंग