Chia vs basil seeds सेहत के लिए कौन से हैं फायदेमंद, जानें
Health Aug 17 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
कैसे होते है चिया और तुलसी के बीज
चिया सीड्स और तुलसी के बीज छोटे काले रंग के होते हैं। तुलसी के बीज पूरे काले होते हैं, जबकि चिया सीड के ऊपर सफेद निशान भी बने होते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
कहां से मिलते है चिया और तुलसी के बीज
तुलसी के बीज ऑसिमम बेसिलिकम पौधे से मिलते हैं, जबकि चिया सीड्स साल्विया हिस्पैनिका पौधे से मिलते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
चिया सीड्स के पोषक तत्व
चिया सीड्स में डाइटरी फाइबर, हेल्दी फैट जैसे-ओमेगा -3 फैटी एसिड, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस सहित विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
तुलसी के बीज के पोषक तत्व
तुलसी के बीज डाइटरी फाइबर, विटामिन, आयरन और मैग्नीशियम जैसे खनिजों का एक अच्छा सोर्स हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
टेक्सचर और बनावट
चिया सीड्स और तुलसी के बीज का टेक्सचर एक जैसा ही होता है और दोनों को पानी में भिगोने पर यह फूल जाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
चिया और तुलसी के बीज का उपयोग
चिया सीड्स का उपयोग स्मूदी, दही और बेकिंग में भी होता है। वहीं, तुलसी के बीजों का उपयोग अक्सर मिठाइयों और फालूदा जैसी ड्रिंक में गार्निश के रूप में किया जाता है।
Image credits: pexel
Hindi
हेल्थ बेनेफिट्स
चिया सीड्स वेट कंट्रोल, पाचन और हार्ट हेल्थ में सुधार करने के लिए जाना जाता है। वहीं, तुलसी के बीज पाचन, शरीर को ठंडा रखने और एंटीऑक्सीडेंट गुणों में मदद करते हैं।
Image credits: Wikipedia
Hindi
चिया सीड्स और तुलसी में कौन सा फायदेमंद
चिया सीड्स और तुलसी के बीज दोनों ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आप दोनों का इस्तेमाल ही कर सकते हैं। बस ठंड के दिनों में तुलसी के बीज का इस्तेमाल कम करना चाहिए।