मटर से पालक तक ये 8 सब्जियां है प्रोटीन का पावरहाउस
Hindi

मटर से पालक तक ये 8 सब्जियां है प्रोटीन का पावरहाउस

पालक
Hindi

पालक

पालक न केवल आयरन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है बल्कि 1 कप ब्लान्च पालक में लगभग 5 ग्राम प्रोटीन भी होता है।

Image credits: pexels
ब्रोकोली
Hindi

ब्रोकोली

ब्रोकोली प्रोटीन सहित पोषक तत्वों से भरपूर है। यह कटोरी पकी हुई ब्रोकोली में लगभग 3-4 ग्राम प्रोटीन होता है।

Image credits: pexels
फूलगोभी
Hindi

फूलगोभी

फूलगोभी लगभर हर भारतीय रसोई में बनाई जाती है। एक कप पकी हुई फूलगोभी में लगभग 2 ग्राम प्रोटीन होता है।

Image credits: pexels
Hindi

मेथी के पत्ते

मेथी के पत्तों का उपयोग कई भारतीय डिश में किया जाता है और यह अच्छी मात्रा में प्रोटीन हमारे शरीर को देते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सहजन

सहजन साउथ इंडियन डिशेज में आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी है और इसमें विटामिन और खनिजों के साथ प्रोटीन भी होता है।

Image credits: pexels
Hindi

केल

केल के पत्ते पोषक तत्वों का पावरहाउस है और इसमें लगभग 2-3 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

मूंग बीन्स

मूंग बीन्स का उपयोग स्प्राउट्स बनाने के लिए किया जाता है और इसे पकाया भी जा सकता है। ये प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं।

Image credits: pexels
Hindi

मटर

मटर प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है और इसे खाना भी सभी को पसंद होता है। 1 कप मटर में लगभग 5-6 ग्राम प्रोटीन होता है।

Image credits: pexels

स्टडी:कपल जब साथ में पीते हैं शराब, लंबी हो जाती है उनकी उम्र!

101 साल के डॉक्टर का ब्रेन है 'कंप्यूटर' से भी तेज, मेमोरी देख लोग दंग

AI एक्सपर्ट ने बताया वेट लॉस के लिए बेस्ट है ये 7 दाल

Panch Karma क्या है? जानें 7 चमत्कारी फायदे