Hindi

क्या है 30-30-30 का फॉर्मूला, जो चुटकियों में घटा देता है वजन!

Hindi

मोटापे के बढ़े मामले

WHO की एक स्टडी के मुताबिक औद्योगिक क्रांति के बाद से मोटापे के मामले 3 गुना बढ़ गए हैं। जिसकी वजह से बीमारी भी तेजी से फैल रहे हैं। आइए जानते मोटापा कम करने का उपाय।

Image credits: Getty
Hindi

30-30-30 वेट लॉस फॉर्मूला

30-30-30 वेट लॉस का फॉर्मूला है जो ओबेसिटी और ओवरवेट होने से आपको बचाता है। इसके तहत आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है।

Image credits: pexels
Hindi

30-30-30 वेट लॉस फॉर्मूला क्या है

इस फॉर्मूला में सुबह जागने के 30 मिनट के अंदर 30 ग्राम प्रोटीन खाना होता है। इसके बाद 30 मिनट का एक्सरसाइज करना होता है। इसका बेसिक आइडिया मेटाबॉलिज्म से जुड़ा है।

Image credits: pexels
Hindi

मेटाबॉलिज्म होता है तेज

30-30-30 फॉर्मूला मेटाबॉलिज्म को तेज करने से जुड़ा है। यह आपको ओवरवेट करने से बचाता है। प्रोटीन सुबह खानके से आपका मेटाबॉलिज्म ते हो जाएगा और ज्यादा कैलोरीज बर्न होगी।

Image credits: pexels
Hindi

एक्सरसाइज से वजन होगा कम

इसके बाद एक्सरसाइज करने से तेजी से वजन कम होगा। इतना ही नहीं प्रोटीन खाने से दिन भर आपको ज्यादा भूख नहीं लगेगी और ना ही शुगर खाने की तलब होगी।

Image credits: pexels
Hindi

प्रोटीन के सेवन से फायदे

सुबह-सुबह प्रोटीन आधारिक फूड खाने से ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है और इंसुलिन रजिस्टेंस में भी मदद होती है। मसल्स को मजबूत करने का काम भी यह करता है।

Image credits: social media
Hindi

कौन सा एक्सरसाइज चुनें

30 मिनट में आपको तेज वॉकिंग, साइकलिंग, स्विमिंग जैसी एक्सरसाइज करनी चाहिए। अगर ज्यादा वजन कम करने की चाहते हैं तो फिर हैवी वर्कआउट करें।

Image credits: pexels

भोजन के बाद और पहले? आखिर क्या है पानी पीने का सही समय

Youths में तेजी से बढ़ रहा Back Pain, ये 5 कॉमन कारण है बड़ी वजह

हार्ट अटैक रहेगा कोसों दूर! 60+ लोग इस तरह करें दिल की देखभाल

Heart Attack ने ली अनुपमा के एक्टर की जान, 4 Sign दिखें तो बचा लें जान