वेट लॉस कोच ने बताया, वजन कम करने के दौरान लोग करते हैं 6 गलतियां
Health Jun 18 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
हेल्दी फूड्स ज्यादा खाना
कोच मेलिसा कहती हैं अक्सर लोग हेल्दी फूड के नाम पर ज्यादा खाना खा लेते हैं। उन्होंने ज्यादा ड्रेसिंग का 1000 कैलोरी सैलिड सूप देखा जो उनका क्लाइंट खा रहा था।
Image credits: Freepik
Hindi
अधिक कैलोरी के ड्रिंक
सुबह उठते ही अधिक कैलोरी वाली स्मूथी या फिर शेक भी वेट लॉस में समस्या पैदा करते हैं। आपको वजन घटाने के लिए कैलोरी डेफिसिट पर भी ध्यान देना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
अधिक प्रोटीन न खाना
कोच मेलिसा कहती हैं कि प्रोटीन फूड न खाने से भी वजन नहीं घटता है। प्रोटीन का सेवन मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और वेट लॉस में मदद मिलती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रेस वेट लॉस में पैदा करेगा परेशानी
तनाव, नींद की कमी से कोर्टिसोल का लेवल बढ़ता है और इंसुलिन संवेदनशीलता कम होती है जिसके कारण शरीर में वसा बढ़ता है। स्ट्रेस भी वेट लॉस में समस्या पैदा करता है।
Image credits: Istocks
Hindi
कम पानी का सेवन
कम पानी से भी मेटाबॉलिक प्रोसेस धीमा हो जाता है। इस कारण से भी कैलोरी बर्न नहीं हो पाता है जिससे वेट लॉस में समस्या पैदा होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अधिक कार्डियो करना
रोजाना उच्च तीव्रता वाले कार्डियो से कोर्टिसोल का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। साथ ही शरीर में सूजन और थकान भी होती है। ये गलत स्टेप भी वेट लॉस को प्रभावित करता है।