Hindi

बिना जिम गए तेजी से घटेगा वजन, करने होंगे घर के ये काम

Hindi

हाथ से कपड़े धोना

अपना मोटापा कम करना चाहते हैं, तो आपको अपने हाथों से ही कपड़े धोने चाहिए। जब ​​आप कपड़े धोते हैं, तो इस दौरान आपके हाथ, पैर, पीठ, कमर और कोर एरिया पूरी तरह से एक्टिव हो जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फर्श को खुद पोछा लगाएं

अगर आप सिर्फ आधे घंटे भी घर की सफाई करते हैं, तो आप 150 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं। जब आप घर की सफाई करते हैं, तो इस दौरान आपके हाथ, पैर और कोर मसल्स एक्टिव हो जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बर्तन धोना

आपको बर्तन धोने में भले ही मजा न आए, लेकिन यह आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। जब आप अपने हाथों से बर्तन धोते हैं, तो आपकी कलाइयों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

खाना पकाएं

जब ​​आप अपने लिए खाना बनाते हैं, तो मेहनत लगती है और आपको यह भी पता होता है कि आपको अपनी डाइट में कौन-कौन सी चीजें शामिल करनी हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

झाड़ू लगाना

झाड़ू लगाने से आपका शरीर एक्टिव होगा। जब आप अपने हाथों से झाड़ू लगाते हैं तो आपकी कलाइयों की हड्डियां मजबूत होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीढ़ियां चढ़ें, लिफ्ट नहीं

आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए हमेशा दो-तीन मंजिल नीचे जाना ही चुनना चाहिए, ताकि आप अपनी दिनचर्या में थोड़ी-बहुत सीढ़ियां शामिल कर लें।

Image credits: pinterest

90 से होना है 60 किलो? तो फॉलों करें Sara Ali Khan का वेट लॉस प्लान

गुड़ और भुना चना है सेहत का खजाना, गुण जानकर रोज खाएंगे आप

55+ में भी दिखेंगी स्लिम-ट्रिम, अपनाएं Madhuri Dixit के 4 वेट लॉस Tips

झट से कम वजन ! डाइट में शामिल करें 5 हेल्दी Weight loss drink