गुटखा-तंबाकू ही नहीं Oral Cancer होने के ये हो सकते हैं कारण
Health May 24 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) का संक्रमण
HPV एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड वायरस है, जो गले और मुंह की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। यह खासकर युवाओं में ओरल कैंसर का कारण बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अत्यधिक शराब और तंबाकू से
नियमित रूप से शराब पीने और गुटखा, पान मसाला, तंबाकू और सुपाड़ी चबाने से मुंह की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचता है, जिससे कैंसर के सेल्स बनने की संभावना बढ़ जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मुंह की खराब सफाई और ओरल हाइजीन
दांतों में लगातार जमा प्लाक, मसूड़ों की सूजन और संक्रमण भी कैंसर को बढ़ावा दे सकते हैं। साफ-सफाई की कमी से मुंह में बैक्टीरिया पनपते हैं, जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
तेज मिर्च-मसाले और गर्म खाने की आदत
लगातार बहुत गरम, तीखा या मिर्च-मसालेदार खाना खाने से मुंह की त्वचा पर जलन और अल्सर होते हैं, जो लंबे समय में कैंसर का कारण बन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गलत फिटिंग वाले दांत या नकली दांत
अगर डेंचर या ब्रेसेस ठीक से फिट नहीं होते और लगातार मुंह के किसी हिस्से को रगड़ते हैं, तो यह Chronic Irritation (लगातार जलन) का कारण बनता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पारिवारिक इतिहास और आनुवांशिक कारण
यदि आपके परिवार में किसी को ओरल कैंसर रहा हो, तो आपकी जेनेटिक प्रवृत्ति के कारण यह बीमारी होने की संभावना बढ़ सकती है, भले ही आप तंबाकू या गुटखा ना लेते हों।