Hindi

गुटखा-तंबाकू ही नहीं Oral Cancer होने के ये हो सकते हैं कारण

Hindi

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) का संक्रमण

  • HPV एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड वायरस है, जो गले और मुंह की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। यह खासकर युवाओं में ओरल कैंसर का कारण बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

अत्यधिक शराब और तंबाकू से

  • नियमित रूप से शराब पीने और गुटखा, पान मसाला, तंबाकू और सुपाड़ी चबाने से मुंह की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचता है, जिससे कैंसर के सेल्स बनने की संभावना बढ़ जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

मुंह की खराब सफाई और ओरल हाइजीन

  • दांतों में लगातार जमा प्लाक, मसूड़ों की सूजन और संक्रमण भी कैंसर को बढ़ावा दे सकते हैं। साफ-सफाई की कमी से मुंह में बैक्टीरिया पनपते हैं, जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

तेज मिर्च-मसाले और गर्म खाने की आदत

  • लगातार बहुत गरम, तीखा या मिर्च-मसालेदार खाना खाने से मुंह की त्वचा पर जलन और अल्सर होते हैं, जो लंबे समय में कैंसर का कारण बन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

गलत फिटिंग वाले दांत या नकली दांत

  • अगर डेंचर या ब्रेसेस ठीक से फिट नहीं होते और लगातार मुंह के किसी हिस्से को रगड़ते हैं, तो यह Chronic Irritation (लगातार जलन) का कारण बनता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

पारिवारिक इतिहास और आनुवांशिक कारण

  • यदि आपके परिवार में किसी को ओरल कैंसर रहा हो, तो आपकी जेनेटिक प्रवृत्ति के कारण यह बीमारी होने की संभावना बढ़ सकती है, भले ही आप तंबाकू या गुटखा ना लेते हों।
Image credits: Pinterest

घुटने से लेकर रीढ़ तक बर्बादी! High Heels रोजाना पहनने के 7 नुकसान

इमली खून को पानी बनता है या सेहत को देता है अनगिनत फायदे, जानें

यूं ही न खरीद लें कोई भी सनस्क्रीन, इन 5 बेसिक फैक्ट्स को जरूर रखें ध्यान

एक नहीं, 100 दांत और 32 दिमाग! क्या आपने देखी है ऐसी खतरनाक जीव?