दुनियाभर में कई लोग वीगन डाइट फॉलो करते हैं। इसमें डेयरी प्रोडक्ट का सेवन प्रतिबंधित रहता है। वीगन डाइट वाले सिर्फ वीगन मिल्क यानि प्लांट बेस्ड मिल्क का इस्तेमाल करते हैं।
Health May 31 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
क्या है वीगन मिल्क
वीगन दूध, पशुओं से प्राप्त होने वाले दूध से अलग है। वीगन मिल्क प्लांट बेस्ड दूध होते हैं, जिसमें बहुत कम फैट होता है। जैसे सोया मिल्क, कोकोनट मिल्क, बादाम और ओट्स मिल्क आते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
मिल्क का फायदा
कई स्टडीज में साबित हुआ है कि प्लांट बेस्ड मिल्क में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है क्योंकि अधिकांश फैट हेल्दी सोर्स जैसे नारियल, फलियों आदि से हासिल होता है।
Image credits: freepik
Hindi
हार्ट का रखे ख्याल
वीगन डाइट को फॉलो करने वाले लोग बैड कोलेस्ट्रॉल से बचे रहते हैं। इस तरह उनको हार्ट संबंधित कई तरह की बीमारियां नहीं होती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
डायबिटीज के लिए अच्छा
सबसे बड़ा फायदा ये है कि वीगन मिल्क को टाइप-2 डायबिटीज और किडनी के मरीजों के लिए भी इस डाइट को बेहतर माना जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
क्या है नुकसान
वीगन मिल्क का नुकसान यह है कि अगर आपने इसे सही से फॉलो नहीं किया तो इससे शरीर को पर्याप्त पोषण मिलने में दिक्कत हो सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
कैल्शियम की कमी
प्लांट मिल्क से शरीर को उतना कैल्शियम नहीं मिल पाता है। जितना डाइट में डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करने से मिलता है।
Image credits: freepik
Hindi
इन विटामिन की कमी
ऐसे में शरीर को विटामिन बी 12 और विटामिन डी भी बहुत कम मिल पाता है। साथ ही आयरन और फैटी एसिड की भी कमी पाई जाती है।