Health

वीगन मिल्‍क

दुनियाभर में कई लोग वीगन डाइट फॉलो करते हैं। इसमें डेयरी प्रोडक्ट का सेवन प्रतिबंधित रहता है। वीगन डाइट वाले सिर्फ वीगन मिल्‍क यानि प्लांट बेस्ड मिल्क का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: pexels

क्या है वीगन मिल्क

वीगन दूध, पशुओं से प्राप्‍त होने वाले दूध से अलग है। वीगन मिल्‍क प्लांट बेस्ड दूध होते हैं, जिसमें बहुत कम फैट होता है। जैसे सोया मिल्क, कोकोनट मिल्क, बादाम और ओट्स मिल्क आते हैं।

Image credits: freepik

मिल्क का फायदा

कई स्टडीज में साबित हुआ है कि प्लांट बेस्ड मिल्क में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है क्योंकि अधिकांश फैट हेल्दी सोर्स जैसे नारियल, फलियों आदि से हासिल होता है।

Image credits: freepik

हार्ट का रखे ख्याल

वीगन डाइट को फॉलो करने वाले लोग बैड कोलेस्ट्रॉल से बचे रहते हैं। इस तरह उनको हार्ट संबंधित कई तरह की बीमारियां नहीं होती हैं।

Image credits: pexels

डायबिटीज के लिए अच्छा

सबसे बड़ा फायदा ये है कि वीगन मिल्क को टाइप-2 डायबिटीज और किडनी के मरीजों के लिए भी इस डाइट को बेहतर माना जाता है।

Image credits: freepik

क्या है नुकसान

वीगन मिल्क का नुकसान यह है कि अगर आपने इसे सही से फॉलो नहीं किया तो इससे शरीर को पर्याप्त पोषण मिलने में दिक्कत हो सकती है।

Image credits: freepik

कैल्शियम की कमी

प्लांट मिल्क से शरीर को उतना कैल्शियम नहीं मिल पाता है। जितना डाइट में डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करने से मिलता है।

Image credits: freepik

इन विटामिन की कमी

ऐसे में शरीर को विटामिन बी 12 और विटामिन डी भी बहुत कम मिल पाता है। साथ ही आयरन और फैटी एसिड की भी कमी पाई जाती है।

Image credits: freepik