Hindi

कौन थी वो महिला, जिसके जन्मदिन पर मनाया जाता है इंटरनेशल नर्स डे

Hindi

12 मई नर्स को समर्पित

नर्स अपना पूरा जीवन लोगों के नि:स्‍वार्थ सेवा में बिता देते हैं। इनके सम्मान में 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेज डे मनाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

कब नर्सेज डे मनाने की हुई शुरुआत

अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस मनाने की शुरुआत साल 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस की ओर से की गई थी।

Image credits: freepik
Hindi

कौन थीं फ्लोरेंस नाइटिंगेल

फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक महान नर्स थीं। जिन्‍होंने अपना पूरा जीवन लोगों की नि:स्‍वार्थ सेवा में बिता दिया। उन्होंने ही नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत की थी।

Image credits: Getty
Hindi

बचपन से ही सेवाभावना से भरी थीं फ्लोरेंस

12 मई 1820 में इटली के फ्लोरेंस में जन्‍मी नाइटिंगेल एक अमीर घर से ताल्लुक रखती थीं। लेकिन उनपर अमीरी का असर नहीं हुआ।उनके मन में बचपन से ही सेवाभाव था।

Image credits: Getty
Hindi

16 की उम्र में नर्स बनने की ठानी

फ्लोरेंस नाइटिंगेल 16 साल की उम्र में अपने पिता से बोलीं थी कि वो नर्स बनना चाहती हैं। ताकि जरूरतमंदों की सेवा कर सकें। घर में विरोध के बावजूद नर्स की पढ़ाई कीं।

Image credits: Getty
Hindi

महिलाओं के लिए खोला अस्पताल

1853 में फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने लंदन में महिलाओं का एक अस्पताल खोला। मरीजों की देखभाल के लिए बहुत अच्छी सुविधा मुहैया कराई। उन्होंने अस्पताल की बदहाल स्थिति को सुधारने का काम किया।

Image credits: Getty
Hindi

घायल सैनिकों की सेवा की

1854 में जब क्रीमिया युद्ध हुआ तो सैनिक जख्मी होने, ठंड, भूख और बीमारी से मर रहे थे। इस दौरान नाइटिंगेल ने अस्पताल की व्यवस्था को सुधरवाया। साफ-सफाई का महत्व समझाया।

Image credits: Getty
Hindi

'लेडी विद लैंप' के नाम से हुईं मशहूर

नाइटिंगेल ने भूखे मरीजों के लिए भोजन और साफ पानी का इंतजाम करवाया। जब मरीज सो रहे होते थे तब उन्हें लालटेन लेकर देखने जाती थीं। इसलिए मरीज उन्हें 'लेडी विद लैंप'कहते थें।

Image credits: Getty
Hindi

रानी विक्टोरिया ने किया तारीफ

नाइटिंगेल ब्रिटेन लौंटी तो उनके सेवाभावना की हर तरफ चर्चे थे। रानी विक्टोरिया ने पत्र लिखकर उन्हें थैक्यू कहा था। उनके कहने पर सैन्य चिकित्सा प्रणाली में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

नर्सिंग के क्षेत्र में 'फ्लोरेंस नाइटिंगेल मेडल'

नर्सिंग की दुनिया में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का वो योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज उनके नाम पर अवॉर्ड दिए जाते हैं।

Image Credits: Getty