Hindi

Cancer day: 6 सबसे कॉमन कैंसर महिलाओं-पुरुषों को बनाते है अपना शिकार

Hindi

वर्ल्ड कैंसर डे 2024

यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल की पहल पर 2008 से हर साल 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कैंसर डे मनाया जाता है। इस साल "कैंसर केयर गैप को कम करें" थीम है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या होता है कैंसर

दरअसल कैंसर कोशिकाओं यानि की सेल्स से बना होता है। जब शरीर के किसी अंग की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं, तो उसे कैंसर कहा जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

महिलाओं में होने वाले कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर

महिलाओं को सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर एक आम कैंसर हो गया है। इसमें ब्रेस्ट में गांठ पड़ जाती है और निप्पल से डिस्चार्ज और खून निकलने लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर भी महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है, जिसमें बच्चेदानी के मुंह के पास की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं। इसी कैंसर ने पूनम पांडे की जान ली।

Image credits: Freepik
Hindi

ओवेरियन या अंडाशय का कैंसर

महिलाओं में तीसरा सबसे ज्यादा पनप रहा कैंसर ओवेरियन या अंडाशय कैंसर भी है। यह एक साइलेंट कैंसर की तरह होता है, जिसका पता आमतौर पर तीसरी या चौथी स्टेज पर पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पुरुषों में होने वाले कैंसर

एसोफैगल कैंसर

एसोफैगल या खाने की नली का कैंसर भी पुरुषों को प्रभावित करता है। 50 साल या ज्यादा उम्र के लोगों में यह कैंसर होता है। इसमें पाचन की समस्या, छाती में जलन हो सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लंग्स कैंसर

पुरुषों में लंग कैंसर सबसे ज्यादा होता है। खासकर जो मर्द स्मोकिंग या ड्रिंक करते हैं। इसमें बलगम से खून आना, खांसी होना, सांस फूलना, गर्दन में गांठ होना जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पेट का कैंसर

पेट का कैंसर महिलाओं पुरुषों दोनों को हो सकता है। इसमें पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, बदहजमी, गैस, तेजी से वजन कम होना, खाने और पीने में दिक्कत का सामना करना सामान्य लक्षण होते हैं।

Image credits: social media

बजट में Cervical Cancer Vaccine की घोषणा, जानें सरकार की मुफ्त योजना!

सर्वाइकल कैंसर का इलाज क्या है? सेफ सेक्‍स रिलेशनशिप से होगा 100% बचाव

क्या है Cervical cancer, जिसने ली पूनम पांडे की जान

सुबह की ये 7 आदत, कभी नहीं बढ़ने देगा कोलेस्ट्रॉल का लेबल