4 फरवरी को पूरी दुनिया में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जा रहा है। लोगों के अंदर इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने के मकसद से इसे मनाया जाता है।
परदेस गर्ल महिमा चौधरी कैंसर सर्वाइवल रह चुकी हैं। उन्हें फर्स्ट स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी में खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला था तो कैसे डर गई थीं।
महिमा चौधरी बताती हैं कि वो हर साल अपने ब्रेस्ट का रेगुलर चेकअप कराती थी। इस बार टेस्ट के दौरान मुझे कुछ अजीब सा महसूस हुआ। ये बात मैंने डॉक्टर को बताई।
डॉक्टर ने टेस्ट के दौरान कहा कि वैसे तो सब ठीक है।लेकिन बायोप्सी करेंगे। इसमें पता चला कि मेरे ब्रेस्ट में एक छोटा सा ट्यूमर है। डॉक्टर ने कहा कि यह आगे चलकर कैंसर बन सकता है।
महिमा बताती है कि ट्यूमर निकालने की मेरी सर्जरी हुई और इसमें पता चला कि मुझे कैंसर हैं। उसमें कैंसर कोशिकाएं विकसित हो चुकी थीं।
मुंबई में मेरा कीमोथेरेपी हुआ। इस दौरान मेरे बाल झड़ गए थे और मैं इसे छुपाने के लिए बिग लगाती थीं। मैं हमेशा रोती रहती थी, इतनी मजबूत नहीं थी कि इसे संभाल पाउं।
महिमा ने बताया कि कैंसर जर्नी के दौरान अगर आपको कोई मजबूत करता है वो है फैमिली। मेरी बेटी उस वक्त बड़ी हो गई थी। एक मां की तरह मेरा ख्याल रखती थीं।
महिमा ने बताया कि कैंसर का जो ट्रीटमेंट होता है वो बहुत खतरनाक होता है। इसका ट्रीटमेंट बीमारी से ज्यादा दर्दनाक होता है। आप फैमिली और दोस्तों की मदद से एक-एक दिन को पार करते हो।
4 महीने का मेरा जो कैंसर का ट्रीटमेंट था, वो बहुत खतरनाक था। लेकिन मैंने फिर डर पर काबू पाया और इससे बाहर निकल गई। कई लोग हैं जो कैंसर का ट्रीटमेंट कराते हुए काम भी करते हैं।
ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी सबसे ज्यादा महिलाओं में होती है। हर 7 में से एक महिला इसकी शिकार होती हैं। हालांकि अगर शुरुआत में ही इसका पता चल जाए तो इसका ट्रीटमेंट मुमकीन है।
ब्रेस्ट में गांठ या मोटा हो जाना। स्तन के आकार और स्वरूप में परिवर्तन महसूस होना। ब्रेस्ट के स्किन में परिवर्तन, जैसे गड्ढे पड़ना। निपल का उल्टा हो जाना। स्किन का छिलना, स्केलिंग।