Hindi

'कैंसर से ज्यादा इसका इलाज खतरनाक', महिमा चौधरी की ऐसी रही कैंसर जर्नी

Hindi

4 फरवरी वर्ल्ड कैंसर डे

4 फरवरी को पूरी दुनिया में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जा रहा है। लोगों के अंदर इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने के मकसद से इसे मनाया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

महिमा चौधरी कैंसर सर्वाइवल

परदेस गर्ल महिमा चौधरी कैंसर सर्वाइवल रह चुकी हैं। उन्हें फर्स्ट स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी में खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला था तो कैसे डर गई थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

कैसे पता चला ब्रेस्ट कैंसर का

महिमा चौधरी बताती हैं कि वो हर साल अपने ब्रेस्ट का रेगुलर चेकअप कराती थी। इस बार टेस्ट के दौरान मुझे कुछ अजीब सा महसूस हुआ। ये बात मैंने डॉक्टर को बताई।

Image credits: Facebook
Hindi

बायोप्सी और सर्जरी के दौरान कैंसर का खुलासा

डॉक्टर ने टेस्ट के दौरान कहा कि वैसे तो सब ठीक है।लेकिन बायोप्सी करेंगे। इसमें पता चला कि मेरे ब्रेस्ट में एक छोटा सा ट्यूमर है। डॉक्टर ने कहा कि यह आगे चलकर कैंसर बन सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

ट्यूमर निकालने की सर्जरी और..

महिमा बताती है कि ट्यूमर निकालने की मेरी सर्जरी हुई और इसमें पता चला कि मुझे कैंसर हैं। उसमें कैंसर कोशिकाएं विकसित हो चुकी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कैंसर की जर्नी बड़ी मुश्किल

मुंबई में मेरा कीमोथेरेपी हुआ। इस दौरान मेरे बाल झड़ गए थे और मैं इसे छुपाने के लिए बिग लगाती थीं। मैं हमेशा रोती रहती थी, इतनी मजबूत नहीं थी कि इसे संभाल पाउं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेटी ने संभाला

महिमा ने बताया कि कैंसर जर्नी के दौरान अगर आपको कोई मजबूत करता है वो है फैमिली। मेरी बेटी उस वक्त बड़ी हो गई थी। एक मां की तरह मेरा ख्याल रखती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैंसर का इलाज ज्यादा खतरनाक

महिमा ने बताया कि कैंसर का जो ट्रीटमेंट होता है वो बहुत खतरनाक होता है। इसका ट्रीटमेंट बीमारी से ज्यादा दर्दनाक होता है। आप फैमिली और दोस्तों की मदद से एक-एक दिन को पार करते हो।

Image credits: Instagram
Hindi

4 महीने चला कैंसर ट्रीटमेंट

4 महीने का मेरा जो कैंसर का ट्रीटमेंट था, वो बहुत खतरनाक था। लेकिन मैंने फिर डर पर काबू पाया और इससे बाहर निकल गई। कई लोग हैं जो कैंसर का ट्रीटमेंट कराते हुए काम भी करते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

हर 7 में से एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी सबसे ज्यादा महिलाओं में होती है। हर 7 में से एक महिला इसकी शिकार होती हैं। हालांकि अगर शुरुआत में ही इसका पता चल जाए तो इसका ट्रीटमेंट मुमकीन है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

ब्रेस्ट में गांठ या मोटा हो जाना। स्तन के आकार और स्वरूप में परिवर्तन महसूस होना। ब्रेस्ट के स्किन में परिवर्तन, जैसे गड्ढे पड़ना। निपल का उल्टा हो जाना। स्किन का छिलना, स्केलिंग।

Image Credits: social media