Hindi

डर को बाहर कर कैंसर से जीती बाजी, सोनाली की लास्ट स्टेज की कहानी

Hindi

सोनाली बेंद्रे पहुंच गई थी कैंसर के लास्ट स्टेज में

सोनाली बेंद्रे को मेटास्टेसिस हाई स्टेज का कैंसर हो गया था। डॉक्टर ने उनके बचने के चासेंज बहुत ही कम बताए थे। बतौर अदाकारा डॉक्टर ने कहा था कि 30% चासेंज बचने के हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनाली ने नहीं मानी हार

सोनाली अपने कैंसर जर्नी के बारे में बताती हैं कि ये सुनकर वो डरी नहीं। उन्होंने डॉक्टर से कहा कि चलिए फिर इससे मुकाबला करते हैं। कैंसर की बीमारी में डर पर काबू पाना जरूरी है।

Image credits: our own
Hindi

न्यूयॉर्क में चला इलाज

सोनाली बताती हैं कि उनके पति को जब उनके कैंसर के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत न्यूयॉर्क में अप्वाइंटमेंट लिया। उन्होंने कहा कि कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुंबई में भी हुआ कीमोथेरेपी

2018 में मेटास्टैटिक कैंसर का पता चलने के बाद बेंद्रे का न्यूयॉर्क और मुंबई में इलाज हुआ, जिसमें कीमोथेरेपी और सर्जरी भी शामिल थी।

Image credits: Instagram
Hindi

फैमिली का सपोर्ट जरूरी

सोनाली बेंद्रे बताती हैं कि कैंसर की जर्नी में सबसे ज्यादा जरूरत अपनों की होती है जो उनसे हमेशा पॉजिटिव बातें करें। उन्हें बीमारी से लड़ने की ताकत दें।

Image credits: Instagram
Hindi

मेंटल हेल्थ बनाए रखना जरूरी

कैंसर की बीमारी में मेंटल हेल्थ को बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसलिए इस बीमारी के डर से बाहर निकलने की जरूरत है। अपने भीतर ताकत खोजने के महत्व पर भी जोर दें।

Image credits: Instagram
Hindi

अच्छी डाइट जरूरी

सोनाली कहती है कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान अच्छी डाइट भी जरूरी होता है। डॉक्टर इलाज करते हैं, लेकिन ताकत डाइट के जरिए ही मिलती है।

Image credits: Instagram
Hindi

निगेटिव लोगों से रहें दूर

एक्ट्रेस ने कहा कि जो लोग आपके आसपास निगेटिव बातें करने वाले हैं। ओह..ये आपके साथ क्या होगा, जैसी बातें करने वालों से दूर हो जाइए। उन्हें प्यार से दूर रहने के लिए बोल दीजिए।

Image credits: insta
Hindi

लक्षण को किया इग्नोर

सोनाली बताती हैं कि उनके शरीर में लगातार दर्द था। लेकिन वो इसे इग्नोर करती रहीं। जिसकी वजह से उनका कैंसर फैल गया और लास्ट स्टेज पर पहुंच गईं।

Image credits: insta
Hindi

अवेयर रहना जरूरी

सोनाली ने बताया कि जब लोगों ने मुझे इस कैंसर के बारे में बताया तो मैं हैरान थी कि मुझे ये बात क्यों नहीं पता है। मैंने अपने लक्षण को इग्नोर किया और यहां पहुंच गई।

Image credits: instagram
Hindi

कैंसर से ना घबराएं

कैंसर एक ट्रीटमेंट योग्य बीमारी है। कैंसर रोगियों और उनके परिवारों को उपचार की चुनौतियों से निपटने में मदद करने के लिए कई संसाधन उपलब्ध हैं।

Image Credits: Instagram