Hindi

World food safety day: इन 6 तरीकों से बनाएं अपने फूड को हेल्दी और सेफ

Hindi

वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे 2024

अनहेल्दी फूड आपको बीमार कर सकते हैं। फूड को हेल्दी बनाने के लिए और सुरक्षा बताने के लिए 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाया जाता है, ताकि बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकें।

Image credits: Freepik
Hindi

इस तरह रखें अपने फूड को सेफ

अगर आप चाहते हैं कि आप जो खाना खा रहे हैं वह एकदम सुरक्षित, स्वच्छ और हेल्दी रहे तो आप इन 6 चीजों को फॉलो कर सकते हैं। इससे खाने को दूषित होने से बचा सकते हैं-

Image credits: Freepik
Hindi

साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान

जब आप खाना बनाते हैं तो उस समय सबसे ज्यादा जरूरी है स्वच्छता का ध्यान रखना। आप अच्छी तरह से हाथ धोकर खाना बनाएं। गैस चूल्हा, खाने के बर्तन और सभी चीज साफ सुथरी होनी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

सब्जी फलों को अच्छी तरह धोकर करें इस्तेमाल

बाजार से लाई हुई सब्जियों और फलों में कई सारे बैक्टीरिया हो सकते हैं। ऐसे में जब भी आप फल सब्जी लेकर आए, तो उन्हें अच्छी तरह से धोएं उसके बाद ही इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

कीड़े मकोड़े से किचन को बचाएं

किचन एक ऐसी जगह होती है जहां पर कॉकरोच, चींटी, कीड़े मकोड़े आसानी से हो जाते हैं। जिसके कारण बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में बीमारियों से बचने के लिए आप किचन को साफ रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

रेफ्रिजरेटर को साफ रखें

आप कोई कच्ची चीज मार्केट से लेकर आते हैं, तो इसमें बहुत जल्दी बैक्टीरिया पनप सकते हैं। ऐसे में जब इसे रेफ्रिजरेट करें तो इन्हें सही टेंपरेचर पर रखें और फ्रिज की सफाई भी करते रहे।

Image credits: Freepik
Hindi

सही तापमान पर खाना बनाएं

सही तापमान पर खाना पकाना जरूरी होता है, नहीं तो बैक्टीरिया मरते नहीं है। नॉन वेज को ठीक तरीके से पकाना जरूरी है, नहीं तो वह कच्चा रह जाता है और बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बासी खाना खाने से बचें

सुबह का शाम खाना चल जाता है, लेकिन रात को बनाया हुआ खाना अगर आप सुबह खाते हैं या एक-दो दिन पुराना खाना खाते हैं, तो ऐसा करने से बीमारियों का खतरा बढ़ता है। 

Image credits: Freepik

खाली पेट लहसुन चलाती है मैजिक, वेट लॉस से लेकर... देती है मर्दाना ताकत

हरी पत्तियां हैं जादूगर, जिसने भी खाईं समझ लो 10 बीमारी हो जाएंगी दूर

महीने भर इस काले फल को खा लिया तो रोम-रोम में भर जाएगी ताकत

डायबिटीज हो जाएगी कंट्रोल, खाएं इस सब्जी के आटे की रोटी