Hindi

क्यों गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए खतरा है Zika virus?, होता है ये असर

Hindi

गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए खतरनाक है जीका वायरस

भारत में जीका वायरस (Zika virus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के पुणे में एक गर्भवती महिला संक्रमित पाई गई है। यह गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए बेहद खतरनाक होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

जीका वायरस के संक्रमण से हो जाता है माइक्रोसेफली

जीका वायरस प्लेसेंटल बैरियर पार कर मां से गर्भ में पल रहे बच्चे तक पहुंच जाता है। इससे से माइक्रोसेफली हो जाता है। इसमें बच्चे का सिर असामान्य रूप से छोटा रह जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्रेन के विकास को प्रभावित करता है जीका वायरस

जीका वायरस के संक्रमण से बच्चे के विकास में देर होती है। यह गर्भ में मौजूद भ्रूण के ब्रेन के विकास को प्रभावित कर सकता है। दिमाग का विकास ठीक तरह से नहीं हो पाता।

Image credits: Freepik
Hindi

ठीक से विकसित नहीं हो पातीं बच्चे की आंखें

जीका वायरस संक्रमण के संक्रमण से गर्भ में पल रहे बच्चे की आंखें ठीक से विकसित नहीं हो पातीं। उनमें जन्म से सुनने की क्षमता में कमी की परेशानी हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

5-15% मामले में रहता है जोखिम

WHO का कहना है कि गर्भावस्था में संक्रमण के बाद जन्मजात विकृतियों का जोखिम अभी भी अज्ञात है। इसके 5-15% रहने के सबूत मिले हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

गर्भपात होने का रहता है खतरा

जीका वायरस से संक्रमित गर्भवती महिलाओं में गर्भपात होने या मृत शिशु के जन्म होने का खतरा अधिक होता है।

Image credits: Freepik

सारा तेंदुलकर की ग्लास स्किन का राज,PCOS पर होने पर यूं रखा ख्याल

8 Floral Saree में लगेंगी 'फूलों की रानी', 1K Budget में बन जाएगी बात

मां-बेटी के IVF से हुए जुड़वां, जानें In-Vitro Fertilisation के 6 कारण

आ गया Dengue का सीजन, इन 7 सावधानियों से मच्छरों को भगाएं कोसों दूर