Hindi

खुद को दें गिफ्ट, 1ग्रा में मिल रही इतनी प्यारी Gold Ring !

Hindi

1 ग्राम गोल्ड में बनवाएं अंगूठी

पहली सैलरी मिली है और कुछ खरीदना चाहती हैं तो क्यों न Gold पर इन्वेस्ट किया जाए। यहां हम आपके लिए 1 ग्राम सोने की अंगूठी की डिजाइन लाए हैं, जो बजट में परफेक्ट और लुक कामल देंगी। 

Image credits: instagram- junu_aj_gold
Hindi

सोने की अंगूठी डिजाइन

मॉडर्न डिजाइन वाले ये अंगूठी यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन के हाथों पर खिलेगी। यहां छोटे-छोटे छल्लों को आपस में कनेक्ट कर नग का काम है, जो इसे भड़कीला और हैवी लुक दे रही है। 

Image credits: instagram- junu_aj_gold
Hindi

स्टोन-गोल्ड रिंग डिजाइन

आप नग वर्क पसंद करती हैं तो स्टोन गोल्ड रिंग को विकल्प बनाएं। यहां वर्टिकल हार्ट आपस में अटैच है, जो यूनिक लुक क्रिएट कर रहे हैं। आप मिनिमल+स्टीक पैटर्न पर इसे विकल्प बनाएं। 

Image credits: instagram- junu_aj_gold
Hindi

हार्टशेप मिनिमल गोल्ड रिंग

ज्यादा बजट नहीं है तो हल्के से छल्ले पर ऐसी हार्ट शेप मिनिमिल्सट सोने की अंगूठी बनकर तैयार हो जाएगी। आप चाहे तो बीच में बड़ा सा मोती लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram- junu_aj_gold
Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन लेडीज

इंटरलॉक ओपन हार्ट डिजाइन वाली ये सोने की अंगूठी खूबसूरत लग रही है। इसे जिरकॉन (CZ) नग पर बनाया गया है। सुनार के यहां 10-15 हजार रुपए तक ऐसी रिंग न जाएंगी। 

Image credits: instagram- junu_aj_gold
Hindi

मॉडर्न गोल्ड रिंग लेटेस्ट

टियर ड्रॉप+पेसली डिजाइन वाली ये सोने की अंगूठी पावे कर्व पर है, जो इसे स्टेटमेंट पीस बनाने के साथ डेलिकेट लुक दे रहा है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं। 

Image credits: instagram- junu_aj_gold
Hindi

सोने की अंगूठी न्यू डिजाइन

डेली वियर के लिए इंटरलॉकिंग हार्ट शेप वाली ये गोल्ड रिंग आपको रानी लुक देगी। इसमें जिरकोनिया नग का यूज हुआ है। साथ में थिक छल्ला इसे एलिगेंट और स्टनिंग बना रहा है।

Image credits: instagram- junu_aj_gold

5GM में पाएं तोले भर की शान, शादी के लिए बनवाएं बंगाली मांग टीका

सिंपल ड्रेस संग शाही ज्वेलरी से दिखाएं कमाल, चुनें Samantha से लुक

टो-रिंग्स अब 500रु में खरीदें, प्योर सिल्वर में फैंसी डिजाइंस

क्लासी बनें बिना कोशिश के, पहनें कश्मीरी इयररिंग्स