आप गोल्ड प्लेटेड चोकर को साड़ी से लेकर वन पीस तक में पहनकर सज सकती हैं। ऐसे चोकर आसानी से हजार रु के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: INSTAGRAM/Samantha
Hindi
सर्कल रिंग डिजाइन
आप गोल्ड प्लेटेड नेकलेस के साथ ही गोल्ड प्लेटेड सर्कल स्टेटमेंट रिंग भी पहन सकती हैं। ऐसी रिंग के साथ चूड़ियां या ब्रेसलेट पहनने की जरूरत महसूस नहीं होती है।
Image credits: INSTAGRAM/Samantha
Hindi
अमेरिकन डायमंड इयररिंग एंड नेकलेस
आप हीरे से चमकते हुए समांथा के नेकलेस डिजाइन लुक को रीक्रिएट करें और खूबसूरत बन जाएं।
Image credits: INSTAGRAM/Samantha
Hindi
गोल्ड प्लेटेड कंगन डिजाइन
समांथा ने अपनी शादी में गोल्ड प्लेटेड कंगन के साथ कुंदन हैवी हार पहना था। उनका हार देखने में काफी फैंसी लग रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी मोती लटकन चोकर
आप हैवी लटकन वाले चोकर को सिंपल साड़ी के साथ पहन अपनी अदाएं दिखा सकती हैं। ऐसे स्टेटमेंट मोती लटकन चोकर दिखने में शाही लगते हैं।
Image credits: INSTAGRAM/Samantha
Hindi
मोती स्टेटमेंट चोकर
समांथा ने मोती चोकर का फैंसी डिजाइन पहना है जिसमें नीचे की तरफ सफेद मोती के लटकन हैं। आप भी ऐसे हैवी चोक ब्लैक ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।