Hindi

5GM में पाएं तोले भर की शान, शादी के लिए बनवाएं बंगाली मांग टीका

Hindi

चांदबाली स्टाइ मांग टीका

ट्रापल चांदबाली स्टाइल में मांग टीका की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने के बाद और ज्यादा शानदार है। इसमें तीन छोटी से लेकर बड़ी चांद बनी है और पर्ल की बहुत खूबसूरत काम हुई है।

Image credits: a.sirkarjewellers instagram
Hindi

हार्ट शेप मांग टीका

इस तरह के मांग टीका हर कहीं नहीं मिलते ये बंगाली कारीगरी की खासियत है, जो इसे क्लासी और स्टाइलिश लुक दे रही है।

Image credits: a.sirkarjewellers instagram
Hindi

गोल मांग टीका

सिंपल, सोबर और हटके मांगटीका चाहिए, तो आप इस तरह गोल डिजाइन में भी मांग टीका बना सकती हैं, ये बीच में फूल पत्ती का डिजाइन बनी हुई है।

Image credits: a.sirkarjewellers instagram
Hindi

फ्लावर मांग टीका

फ्लावर मांग टीका की ये डिजाइन भी बहुत खूब है, बीच में फूल और साइड-साइड में एक गोल्ड बीड्स के लटकन के साथ बारी गोल्ड बीड्स का काम हुआ है।

Image credits: a.sirkarjewellers instagram
Hindi

हाफ मून मांग टीका

मांग टीका में अगर यूनिक लुक चाहिए तो ऐसी हाफ मून में गोल्डन और पर्ल बीड्स का काम ले सकती हैं, जो माथे पर प्यारी लगेगी।

Image credits: a.sirkarjewellers instagram
Hindi

कैरी डिजाइन मांग टीका

कौरी डिजाइन में मांग टीका की ये डिजाइन बाकी डिजाइन से अलग और हटके है साथ ही बड़े माथे वाली लड़की के माथे की शान बनने वाली डिजाइन है।

Image credits: a.sirkarjewellers instagram

सिंपल ड्रेस संग शाही ज्वेलरी से दिखाएं कमाल, चुनें Samantha से लुक

टो-रिंग्स अब 500रु में खरीदें, प्योर सिल्वर में फैंसी डिजाइंस

क्लासी बनें बिना कोशिश के, पहनें कश्मीरी इयररिंग्स

फंक्शन में बंगाली बहू के होंगे फुल जलवे! 6 स्टेप में खुद को करें तैयार