Hindi

14KT गोल्ड स्लीक सुई-धागा, 10K में बनवाएं डेलिकेट डिजाइंस

Hindi

14KT गोल्ड सुई-धागा इयररिंग

14KT गोल्ड सुई-धागा (थ्रेडर इयररिंग) एक परफेक्ट चॉइस है। इन स्लीक और डेलिकेट डिजाइनों को 10,000 रुपये के बजट में भी कस्टमाइज करवाया जा सकता है। देखें 6 क्लासी और मॉडर्न ऑप्शन।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ मोटिफ सुई-धागा डिजाइन

इस डिजाइन में पतली गोल्ड चेन के साथ ऊपर छोटा सा लीफ शेप मोटिफ होता है। यह नेचुरल और फेमिनिन फील देता है। ये यंग गर्ल्स और गिफ्टिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्ट टॉप्स स्ट्रेट बार सुई-धागा

यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मिनिमल हार्ट टॉप्स स्ट्रेट बार सुई-धागा डिजाइन है। इसमें पतली गोल्ड चेन और ऊपर हार्ट टॉप्स होता है। यह फेस को शार्प लुक देता है।

Image credits: mayank__jewel_05 instagram
Hindi

माइक्रो स्टार डायमंड स्टोन थ्रेडर इयररिंग

अगर आप हल्की सी शाइन चाहती हैं, तो इस डिजाइन में सुई-धागा के टॉप्स हिस्से में माइक्रो स्टार डायमंड स्टोन लगवाकर नीचे थ्रेडर टेन रखें। ये 10K बजट के आसपास मिल जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनी स्टोन ड्रॉप थ्रेडर डिजाइन

इस डिजाइन में सुई-धागा चेन के एंड में छोटा सा स्टोन ड्रॉप शेप एलिमेंट लगाया जाता है। यह बहुत सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देता है। सिंगल ड्रॉप होने से मेकिंग चार्ज भी कम रहता है

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी स्टार गोल्ड थ्रेडर इयररिंग

इस स्टाइल में गोल्ड के मिनी स्टार होते हैं और चेन के एंड में भी छोटा स्टार शेप दिया जाता है। यह डिजाइन मॉडर्न और क्लासी दोनों लगता है। 14KT गोल्ड में यह बेहद लाइट वेट बनता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी टॉप्स विद चेन सुई धागा

यह भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला हैवी टॉप्स विद चेन सुई धागा डिजाइन है। इसमें पतली गोल्ड चेन के साथ ऊपर हैवी टॉप्स डिजाइन बेहद स्लीक लगता है और फेस को शार्प लुक देता है।

Image credits: Tanishq

Lohri 2026 Gift Ideas: बहू को गिफ्ट करें ये डेलीकेट Gold+AD फिंगर रिंग

फेस्टिव रंग फैशन संग, चुनें बाहुबली इयररिंग्स के न्यू डिजाइन्स

Silver Kids Gift: नाती-पोते को दें शुभ तोहफा, 5k में खरीदें ये 6 गिफ्ट

10GM चांदी में बनेगी महंगी बात, देखें एक से बढ़कर एक जूलरी की डिजाइन