Hindi

Lohri 2026 Gift Ideas: बहू को गिफ्ट करें ये डेलीकेट Gold+AD फिंगर रिंग

Hindi

लाइटवेट गोल्ड रिंग डिजाइन

गोल्ड और अमेरिकन डायमंड की डिटेलिंग की हुई क्रिस क्रॉस पैटर्न की रिंग लाइटवेट होने के साथ ही बहुत ही एलिगेंट और खूबसूरत लुक बहू के हाथों को देगी। इसे वो डेली वियर में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@junu_aj_gold
Hindi

सर्कल्स डिजाइन गोल्ड रिंग

इस तरह से गोल्ड और अमेरिकन डायमंड से राउंड डिटेलिंग की हुई रिंग भी आप अपनी बहू को लोहड़ी के मौके पर गिफ्ट कर सकती हैं, ये आसानी से 2 से 3 ग्राम में बन जाएगी।

Image credits: Instagram@junu_aj_gold
Hindi

डबल लेयर फिंगर रिंग डिजाइन

डबल लेयर फिंगर रिंग डिजाइन हैवी दिखने के साथ ही एलिगेंट और क्लासी भी होती है, जिसमें एक गोल्ड की लेयर दी गई है। उसके ऊपर अमेरिकन डायमंड के बारीक स्टोन की डिटेलिंग है।

Image credits: Instagram@junu_aj_gold
Hindi

हार्ट शेप रिंग डिजाइन

बहू को आप लोहड़ी के मौके पर इस तरह की डबल हार्ट शेप गोल्ड रिंग भी दे सकते हैं। जिसमें एक हार्ट अमेरिकन डायमंड से और एक हार्ट गोल्ड से बना हुआ है।

Image credits: Instagram@junu_aj_gold
Hindi

लीफ डिजाइन गोल्ड रिंग डिजाइन

लीफ डिजाइन की आप पतली सी गोल्ड रिंग भी अपनी बहू को लोहड़ी के मौके पर दे सकते हैं। जिसमें आउटर लेयर पर AD की डिटेलिंग की गई और बीच में गोल्ड का डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@junu_aj_gold
Hindi

मॉडर्न डिजाइन गोल्ड रिंग

अगर आपकी बहू को मॉडर्न और एलिगेंट फिंगर रिंग्स पहनना पसंद है, तो आप इस तरह से गोल्ड और अमेरिकन डायमंड की डिटेलिंग की हुई है। ये अंगूठी हाथों में बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगी।

Image credits: Instagram@junu_aj_gold
Hindi

सिंगल हार्ट शेप अमेरिकन डायमंड रिंग

सिंपल से गोल्ड रिंग में आप इस तरह से बीच में हार्ट शेप वाली डिजाइन भी चुन सकती हैं। जिसमें हार्ट में अमेरिकन डायमंड की डिटेलिंग की गई है। 

Image credits: Instagram@junu_aj_gold

फेस्टिव रंग फैशन संग, चुनें बाहुबली इयररिंग्स के न्यू डिजाइन्स

Silver Kids Gift: नाती-पोते को दें शुभ तोहफा, 5k में खरीदें ये 6 गिफ्ट

10GM चांदी में बनेगी महंगी बात, देखें एक से बढ़कर एक जूलरी की डिजाइन

Gold Chain: सास भी कहेगी वाह बहू ! लेडीज गोल्ड चेन डिजाइन प्राइस