Silver Kids Gift: नाती-पोते को दें शुभ तोहफा, 5k में खरीदें ये 6 गिफ्ट
jewellery Jan 07 2026
Author: Bimla Kumari Image Credits:PINTEREST
Hindi
प्यारा सिल्वर बाउल सेट
इंडियन आर्ट विला हैंडमेड लीफ डिजाइन का 2 बाउल सेट दो हैंडमेड सिल्वर बाउल और चम्मच का यह खूबसूरत सेट पोते-पोतियों के खाने या पूजा के लिए एकदम सही है। ये आपरो 4-5k तक मिल जाएगा।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
स्टाइलिश सिल्वर प्लेट
प्योर सिल्वर प्लेट - 2 इंच 925 स्टर्लिंग सिल्वर से बनी एक छोटी प्लेट, पूजा, प्रसाद चढ़ाने या यादगार के तौर पर रखने के लिए एकदम सही। इसकी कीमत की बात करें तो ये 3-4k तक मिल जाएगा।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
बेबी सिल्वर चम्मच और कांटा सेट
क्रिसैलिस स्टार बेबी चम्मच और कांटा सेट किसी भी आम तोहफे से अलग, यह सिल्वर बेबी चम्मच और कांटा सेट जन्मदिन या अन्नप्राशन जैसे मौकों के लिए एक यादगार तोहफा होगा। ये लगभग 3k मिलगीहै।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
ढक्कन वाला डिजाइनर बाउल
इंडियन आर्ट विला सिल्वर-प्लेटेड डिजाइनर बाउल ढक्कन के साथ ढक्कन वाला एक खास सिल्वर-प्लेटेड बाउल क बेहतरीन तोहफा है और बच्चों को बहुत पसंद आएगा। ये आपको 4000रुपए तक मिल जाएगा।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
छोटी पूजा थाली
नोबिलिटी 10 इंच सिल्वर प्लेटेड पूजा थाली यह सिल्वर-प्लेटेड पूजा थाली बच्चे की पहली पूजा समारोह, जन्मदिन या घर वापसी जैसे मौकों के लिए एक बेस्ट तोहफा है। ये आपको 2-5k तक मिल जाएंगे।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
चांदी का गिलास
गिफ्ट के लिए चांदी का गिलास बेहद शुभ और उपयोगी माना जाता है। 925 या 999 शुद्धता में मिलने वाला यह गिलास बच्चों के लिए सुरक्षित, टिकाऊ और यादगार गिफ्ट है। ये आपको 2k-5k तक मिलेंगे।