Hindi

Rose Gold रिंग्स का ट्रेंड छाया, 2-3 ग्राम में बनवाएं ये 9 डिजाइन

Hindi

मूनस्टोन रोज गोल्ड रिंग

लाइट वेट रोज गोल्ड रिंग में आप इस तरह से मूनस्टोन वाली रिंग ले सकती हैं। जिसमें बीच में एक गोल मोती जैसा मूनस्टोन दिया हुआ है और इसके आजू-बाजू खूबसूरत डिटेलिंग की हुई है।

Image credits: Instagram@bellawie1
Hindi

हेक्सागोन कट रोज गोल्ड रिंग

हेक्सागोन शेप में अमेरिकन डायमंड या डायमंड की कटिंग वाली रोज गोल्ड रिंग भी आप खरीद सकती हैं। ये लाइट वेट होने के साथ ही डेली वियर भी की जा सकती हैं।

Image credits: Instagram@drk.jewellery
Hindi

व्हाइट गोल्ड+रोज गोल्ड रिंग डिजाइन

रोज गोल्ड बैंड में आप व्हाइट गोल्ड वाली हार्ट शेप की रिंग भी चुन सकती हैं। ये सिंपल, एलिगेंट और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Instagram@verenajewellery.id
Hindi

बैंड स्टाइल रोज गोल्ड रिंग

अगर आप डेली वियर के लिए ड्यूरेबल रिंग की तलाश में है, तो इस तरह से फ्लोरल कट आउट डिजाइन वाली बैंड स्टाइल रिंग 10-20K मे खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram@laurapreshong
Hindi

डबल लेयर रोज गोल्ड रिंग डिजाइन

सिंपल से रोज गोल्ड बैंड के साथ आप एक सॉलिटेयर डायमंड वाली रोज गोल्ड रिंग भी चुन सकती हैं। इन दोनों को ऊपर नीचे करके पहने और एक हैवी लुक पाएं।

Image credits: Instagram@odettelupu_jewelry
Hindi

फ्लोरल कट बैंड रिंग डिजाइन

फ्लोरल पैटर्न में आप चौड़े से रोज गोल्ड बैंड वाली रिंग भी चुन सकती है। इस तरह की रिंग दिखने में हैवी होती है, लेकिन वेट में बहुत हल्की होती है।

Image credits: Getty
Hindi

प्लेटिनम+रोज गोल्ड रिंग

प्लेटिनम गोल्ड बेस में आप रोज गोल्ड पैटर्न की डिजाइन वाली बैंड स्टाइल रिंग भी चुन सकती है। इस तरह की रिंग गर्ल्स और बॉयज दोनों पर अच्छी लगती है।

Image credits: Getty
Hindi

हार्ट शेप्ड डायमंड रोज गोल्ड रिंग डिजाइन

रोज गोल्ड बैंड डिजाइन में आप हार्ट शेप की रिंग ट्राई करें, जिसमें हार्ट के बीच में एक छोटा सा सॉलिटेयर डायमंड लगा हुआ है। यंग गर्ल्स के ऊपर इस तरह की रिंग बहुत ही क्लासी लगेगी।

Image credits: Getty

धागों से बढ़ाएं चार्म ! खरीदें 150रु वाले थ्रेड इयररिंग्स

छोटे चेहरे को दिखाएंगी भरा भरा, 4 ग्राम में बेटी के लिए बनावाएं गोल्ड नथ

मजबूती चलेगी 3 पीढ़ी तक, खरीदें कड़ा पायल की फैंसी डिजाइन

इतने कम में मिलेंगे अमेरिकन डायमंड नेकलेस, गाउन संग करें स्टाइल