Hindi

इतने कम में मिलेंगे अमेरिकन डायमंड नेकलेस, गाउन संग करें स्टाइल

Hindi

अमेरिकन डायमंड नेकलेस सेट

अमेरिकन डायमंड (AD) ज्वेलरी आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। चुनें ऐसे 7 अमेरिकन डायमंड नेकलेस सेट डिजाइंस, जो 600 से 1800 की रेंज में आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: aliabhatt@instagram
Hindi

स्लिम V-शेप AD नेकलेस सेट

अगर आपका गाउन डीप V-नेक या स्वीटहार्ट है, तो ये डिजाइन सबसे एलीगेंट लगता है। इसका V प्वॉइंट पर डायमंड ड्रॉप्स गजब लगते हैं। ये 700 – 1100 की प्राइस रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: INSTAGRAM/PALAK TIWARI
Hindi

चोकर स्टाइल अमेरिकन डायमंड सेट

चोकर गाउन के साथ तुरंत हाई-फैशन स्टेटमेंट बनाता है। इसमें पूरा नेकलाइन कवर और डायमंड के डेंस पैटर्न के साथ मीडियम साइज झुमके वाले सेट 900 – 1500 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: Kareenakapoor@instagram
Hindi

मल्टी-लेयर अमेरिकन डायमंड सेट

ये सेट इवेंट्स में आपका लुक इंस्टेंट हाईलाइट कर देता है। दो या तीन लेयर्स के साथ नीचे की लेयर में बड़े ड्रॉप होते हैं। 1300 – 1800 की रेंज में आप इसे स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: deepikapadukone@instagram
Hindi

रॉयल एमराल्ड AD स्टोन नेकलेस सेट

हैवी एमराल्ड-कट ग्रीन स्टोन वाली AD ज्वेलरी बहुत ही रॉयल लगती है। ग्रीन सेंटर स्टोन के चारों तरफ अमेरिकन डायमंड्स लगे होते हैं। ये 1200 से 1800 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल AD नेकलेस सेट

फूलों वाले हल्के, प्रीटी डिजाइंस लड़कियों को बहुत सूट करते हैं। फ्लोरल क्लस्टर के बीच में हाई शाइन एमराल्ड स्टोन्स गजब लगते हैं। ये 600 – 1000 की प्राइस रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल हैवी AD स्टोन नेकलेस सेट

हैवी-कट वाइट स्टोन वाली AD ज्वेलरी बहुत ही रॉयल लगती है। इसमें बड़े-बड़े सेंटर स्टोन लगे रहते हैं। चारों तरफ अमेरिकन डायमंड्स होते हैं। ऐसे सेट ₹4000 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ AD नेकलेस सेट

पल्ली वाले हल्के, प्रीटी डिजाइंस लड़कियों को बहुत सूट करते हैं। नेट, मेटैलिक या फ्रिल वाले गाउन के साथ इसे स्टाइल करें। ये आपको ₹2000 तक की कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: Gemini AI

अनुपमा वाले अनुज की रीयल बीवी हैं 1 नंबर फैशनेबल! देखें 6 इयररिंग्स डिजाइंस

डायमंड फेस दिखेगा शार्प, ट्राय करें 7 सिल्वर झुमका सेट डिजाइंस

3Gm में लें नथ की फैंसी डिजाइन, शादी के लिए बनवाएं मजबूत पीस

पैरों में पहनें ये सुंदर सिल्वर कड़ा डिजाइन, चेन से पाएं 100 गुना मजबूती