Hindi

डायमंड फेस दिखेगा शार्प, ट्राय करें 7 सिल्वर झुमका सेट डिजाइंस

Hindi

ट्राइबल सिल्वर झुमका सेट

बोहो क्वीन लुक के लिए ट्राइबल सिल्वर झुमका सेट चुनें। अगर आप फ्यूजन या बोहीमियन लुक पसंद करती हैं, तो ट्राइबल स्टाइल सबसे कूल ऑप्शन है। ये चेहरे को मॉडर्न और बोल्ड दिखाते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कोन-शेप्ड सिल्वर झुमका

कोन-शेप्ड सिल्वर झुमका, चिन को डिफाइन करते हैं। डायमंड फेस की चिन शार्प होती है, ऐसे में कोन-शेप झुमका चेहरे को लंबा और ग्लैमरस दिखाते हैं। यह चेहरे को सिंमेट्रिकल दिखाते हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पर्ल-वर्क सिल्वर झुमका

इस तरह के पर्ल-वर्क सिल्वर झुमका चेहरे का ग्लो बढ़ा देगा। सिल्वर झुमके डायमंड फेस की शार्पनेस को सॉफ्ट ग्लो देते हैं। चौड़े चीक्स पर पर्ल की चमक बहुत एलिगेंट दिखती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर झुमका मोर इयररिंग

फेस्टिव, कॉलेज फंक्शन और वेडिंग मेहंदी नाइट में इस तरह के सिल्वर झुमका मोर इयररिंग बेस्ट हैं। आप ये ओवरसाइज्ड सिल्वर झुमके पहनेंगी तो, चेहरे की नैचुरल शार्पनेस बैलेंस होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओवरसाइज्ड गोल झुमका

इस तरह के राउंड ओवरसाइज्ड गोल झुमका फेस को परफेक्ट बैलेंस देते हैं। डायमंड फेस पर गोल और चौड़े बेस वाले झुमके सबसे परफेक्ट दिखते हैं। यह झुमका एथनिक सूट और साड़ी संग कमाल लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेम्पल ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर झुमका

फेस को रॉयल टच देना है तो टेम्पल ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर झुमका चुनें। टेम्पल स्टाइल झुमके डायमंड फेस की शार्प लाइन्स को रिच एथनिक फील देते हैं। गोल चेहरे की चौड़ाई को बैलेंस करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो-वेस्टर्न झुमकी सिल्वर झुमका

फ्यूजन लुक के लिए इंडो-वेस्टर्न झुमकी सिल्वर झुमका बेस्ट है। चेहरे को एक रिफाइंस कर्व देती है, जिससे एंगल्ड फेस शेप बहुत ग्रेसफुल लगता है। ये कुर्ता सेट के साथ सुंदर लगेंगे।

Image credits: Pinterest

3Gm में लें नथ की फैंसी डिजाइन, शादी के लिए बनवाएं मजबूत पीस

पैरों में पहनें ये सुंदर सिल्वर कड़ा डिजाइन, चेन से पाएं 100 गुना मजबूती

Minimal Gold Rings: न्यू इयर पर 8-10K तक बीवी को ये 7 रिंग करें गिफ्ट

Silver देगी गजब की शाइन ! देखें 7 एनिवर्सरी गिफ्ट आइडियाज