आप बिटिया को विदा करने वाले हैं तो गोल्ड की 4 ग्राम की नथ डिजाइन बनवा लें। ऐसी नथ में गोल्ड के साथ मोती वर्क भी मिल जाएगा। छोटे फेस में राउंड डिजाइन नथ बेहद खूबसूरत लगती हैं।
Image credits: INSTAGRAM/makeupartist_riya9
Hindi
मयूर डिजाइन गोल्ड नथ
आप सिंपल नहीं 4 ग्राम गोल्ड में मीनाकारी मयूर डिजाइन नथ बेटी के लिए बनवाएं। ऐसी नथ की सुंदरता इसका कलर और डिजाइन है।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
कुंदन गोल्ड नथ
छोटे चेहरे को भरा भरा दिखाने के लिए आप बिटिया के लिए कुंदन और गोल्ड की मिक्स एंड मैच नथ बनवाएं। ऐसी नथ दिखने में काफी सुंदर लगती है।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
लटकन गोल्ड नथ
आपको बॉल लटकन वाली नथ भी 4 ग्राम में मिल जाएगी। भले ही बॉल का डिजाइन हैवी लग रहा हो लेकिन ये पहनने में काफी हल्की होती हैं।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
कुंदन मोती गोल्ड नथ
छोटे फेस में डबल लड़ी वाली कुंदन मोती गोल्ड नथ पहन खुद को सजाएं। ऐसी नथ डिजाइन में मोती का वर्क भी जंचता है।
Image credits: social media
Hindi
उत्तराखंडी गोल्ड नथ डिजाइन
अगर आप नॉर्थ में रहती हैं तो बेटी के लिए भरे भरे डिजाइन वाली उत्तराखंडी गोल्ड नथ डिजाइन चुनें। ऐसी नथ में सफेद नग का काम भी मिल जाएगा।