पतले कड़े में कुछ लटकन और घुंघरू के साथ ये एंकलेट कड़ा भी बहुत खूब है। जिन्हें सिंपल और मिनिमल डिजाइन पसंद है, वो ये कड़ा ले सकते हैं।
कड़ा पायल की ये खूबसूरत डिजाइन घुंघरू और क्रिस्टल बीड्स के साथ आएगी। पायल की ये डिजाइन पांव पर बहुत सुंदर लगेगी।
प्लेन कड़ा पायल नहीं चाहिए तो इस तरह छोटी-छोटी लटकन के साथ ये कड़ा पायल ले सकी हैं। ये पायल पांव पर बहुत प्यारी लगेगी।
डेली वियर के लिए कड़ा पायल चाहिए तो आप इस तरह की ब्यूटीफुल सिंपल कड़ा पायल ले सकती हैं। ये पायल पांव की सुंदरता तो बढ़ाएगी साथ ही मजबूत भी है।
ओपन कड़ा पायल की ये डिजाइन भी बहुत खूब है, ये आसानी से खुलने के साथ-साथ पहनने में आसानी और इसकी डिजाइन भी ट्रेडिशनल है।
जाली या स्प्रिंग डिजाइन में कड़ा पायल की ये डिजाइन थोड़ी यूनिक और फैंसी है। इसके ओपन स्पेस में हार्ट शेप और घुंघरू है, जो पांव पर प्यारी लग रही है।
इतने कम में मिलेंगे अमेरिकन डायमंड नेकलेस, गाउन संग करें स्टाइल
अनुपमा वाले अनुज की रीयल बीवी हैं 1 नंबर फैशनेबल! देखें 6 इयररिंग्स डिजाइंस
डायमंड फेस दिखेगा शार्प, ट्राय करें 7 सिल्वर झुमका सेट डिजाइंस
3Gm में लें नथ की फैंसी डिजाइन, शादी के लिए बनवाएं मजबूत पीस