लाल, गुलाबी नग मोती वाले पाजे की ये डिजाइ पांव को न सिर्फ भरा भरा लुक देती है, बल्की पहनने के बात मजबूती भी सालों चलती है।
बीड्स वाली ये जालीदार पायल भी बहुत शानदार है। पाजेब की ये डिजाइन दुल्हनों के लिए शानदार है, वो इसे शादी में पहन सकती हैं।
मोर डिजाइन में पाजेब की ये डिजाइन स्टाइलिश और क्लासी होने के साथ-साथ पांव की सुंदरता को निखारेगी। ये डिजाइन आपके छोटे पावं को भी भरा-भरा बनाएगी।
ट्रेडिशनल पाजेब की ये डिजाइन घूंघरू के साथ आएगी और ये पांव को भरा लुक देगी। इसकी छम-छम की अवाज पूरे घर में गूंजेगी।
नई दुल्हन या शादी होने वाली लड़की के लिए ये डिजाइ बहुत कमाल की है। पाजेब की ये डिजाइन बहुत यूनिक और जालीदार है।
'King' की लगेंगी बेटी, ट्राई करें 8 ग्राम में गोल्ड के खूबसूरत स्टड
Silver Bali: बेटी के साथ फ्यूचर भी अनमोल, मां पहनाएं चांदी की बाली
बिना पेंच वाली इयररिंग्स नहीं अटकेगी बेटी के कानों में, चुनें 6 डिजाइन
Glass Bangle: बसंत पंचमी श्रृंगार, खनकती कांच की चूड़ियां और ठाठ