Hindi

Pajeb Design: मिनिमल-पतले नहीं, इन 5 पाजेब से पांव दिखेंगे भरे-भरे

Hindi

नग वर्क पाजेब

लाल, गुलाबी नग मोती वाले पाजे की ये डिजाइ पांव को न सिर्फ भरा भरा लुक देती है, बल्की पहनने के बात मजबूती भी सालों चलती है।

Image credits: jkjewellersjodhpur36 Instagram
Hindi

बीड्स पाजेब

बीड्स वाली ये जालीदार पायल भी बहुत शानदार है। पाजेब की ये डिजाइन दुल्हनों के लिए शानदार है, वो इसे शादी में पहन सकती हैं।

Image credits: jkjewellersjodhpur36 Instagram
Hindi

मोर डिजाइन पाजेब

मोर डिजाइन में पाजेब की ये डिजाइन स्टाइलिश और क्लासी होने के साथ-साथ पांव की सुंदरता को निखारेगी। ये डिजाइन आपके छोटे पावं को भी भरा-भरा बनाएगी।

Image credits: jkjewellersjodhpur36 Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल पाजेब

ट्रेडिशनल पाजेब की ये डिजाइन घूंघरू के साथ आएगी और ये पांव को भरा लुक देगी। इसकी छम-छम की अवाज पूरे घर में गूंजेगी।

Image credits: jkjewellersjodhpur36 Instagram
Hindi

लहंगा स्टाइल पाजेब

नई दुल्हन या शादी होने वाली लड़की के लिए ये डिजाइ बहुत कमाल की है। पाजेब की ये डिजाइन बहुत यूनिक और जालीदार है।

Image credits: jkjewellersjodhpur36 Instagram

'King' की लगेंगी बेटी, ट्राई करें 8 ग्राम में गोल्ड के खूबसूरत स्टड

Silver Bali: बेटी के साथ फ्यूचर भी अनमोल, मां पहनाएं चांदी की बाली

बिना पेंच वाली इयररिंग्स नहीं अटकेगी बेटी के कानों में, चुनें 6 डिजाइन

Glass Bangle: बसंत पंचमी श्रृंगार, खनकती कांच की चूड़ियां और ठाठ