Hindi

'King' की लगेंगी बेटी, ट्राई करें 8 ग्राम में गोल्ड के खूबसूरत स्टड

Hindi

स्क्वायर शेप स्टड

स्क्वायर शेप स्टड में आप रॉयल लुक दे सकती हैं। इयररिंग्स पर बारिक जालीदार काम किया गया है। बीच में खूबसूरत स्टोन जड़ा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

मॉर्डन जियोमेट्रिक स्टड

यंग गर्ल में जियोमेट्रिक स्टड का क्रेज है। फैन-शेप कटिंग इसे बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देती है। इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप इसे 18kt गोल्ड में इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नग से सजे फ्लावर स्टड

बड़े साइज में गोल्ड स्टड की खूबसूरती ही कुछ और होती है। आप 8 ग्राम में नग से सजे फ्लावर स्टड ले सकती हैं। साड़ी और लहंगा पर इसे पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बो गोल्ड स्टड

वेस्टर्न वियर पर आप बो गोल्ड स्टड ट्राई कर सकती हैं। 8 ग्राम में आप इसे 22, 18 या फिर 9 कैरेट में बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

विंग गोल्ड स्टड

अगर आपको स्टड में यूनिक डिजाइन की तलाश है, तो विंग गोल्ड स्टड बनवा सकती हैं। बजट में हो तो बीच में डायमंड ऐड कराकर चार्मिंग लुक पाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल कुंदन-मीना वर्क स्टड

यह गोल्ड स्टड पारंपरिक कुंदन-मीना वर्क के साथ तैयार किया गया है, जिसमें रेड स्टोन और बारीक डिटेलिंग इसे रॉयल लुक देती है।

Image credits: Pinterest

Silver Bali: बेटी के साथ फ्यूचर भी अनमोल, मां पहनाएं चांदी की बाली

बिना पेंच वाली इयररिंग्स नहीं अटकेगी बेटी के कानों में, चुनें 6 डिजाइन

Glass Bangle: बसंत पंचमी श्रृंगार, खनकती कांच की चूड़ियां और ठाठ

10gm चांदी में बनवाएं 6 कड़ा डिजाइंस, 5वें जन्मदिन पर बेटे को करें गिफ्ट