मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को गोल्ड में कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो 16 या 18 कैरेट गोल्ड में आप पतली सी हैंड चेन बनवाकर उन्हें दे सकते हैं, जिसमें बीच में Mama लिखा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर चेन ब्रेसलेट
डेलिकेट गोल्ड ब्रेसलेट में आप इस तरह से पतली सी डबल चेन वाला ब्रेसलेट भी चुन सकते हैं। जिसमें गोल्ड से ही Mama लिखा है और एक चेन में छोटा सा डायमंड स्टोन लगा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नॉट डिजाइन हैंड चेन
गोल्ड में आप अपनी मम्मी के लिए कुछ डेलिकेट और स्टाइलिश लेना चाहते हैं, तो इस तरीके से नॉट डिजाइन का बैंड ले सकते हैं, जिसके साथ एक क्रिस क्रॉस पैटर्न वाला चेन ब्रेसलेट भी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड कफ ब्रेसलेट
मम्मी की किटी पार्टी में सब उनकी तरीफ करेंगे, जब हाथों में इस तरीके का चेन डिजाइन का हैंड कफ पहन जाएंगी। जिसमें रिंग और पतली चेन ब्रेसलेट है और बीच में चेन में चार्म्स लगे हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉम के लिए ब्रेसलेट
पनी मॉम को सुपर मॉम फील कराने के लिए आप इस तरह से पतली सी ट्रेन में MOM लिखवा कर बीच में एक छोटा सा डायमंड अटैच करवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बो डिजाइन ब्रेसलेट
मॉम को मदर्स डे पर कुछ डेलिकेट और एलिगेंट देने के लिए आप इस तरह से गोल्ड का बो डिजाइन बनाकर आजू-बाजू पतली सी चेन इसमें अटैच करवाएं। चाहे तो एक एक्स्ट्रा चेन भी लगवाएं।