बरेली के बाजार में नहीं गिरेगा झुमका! शादी में पहनें Stylish Earrings
jewellery May 11 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
झुमका विथ थ्री लेयर हेयर चेन
अपनी शादी हो या बहन की शादी में दिखना हो सबसे अलग, तो आप लहंगा या साड़ी के साथ ऐसे इयररिंग पहनें। ये भीड़ में खोने से भी बच जाएगा और आपको बेहद प्यारा लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी टॉप्स विथ हेयर चेन
ये हैवी टॉप्स वाली झुमका बेहद खूबसूत लुक दे रहा, अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो सिंपल इयररिंग की जगह ऐसे हेयर चेन वाला झुमका चुनें। ये आपको ट्रेडिशनल लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल चांदबाली झुमका
पर्ल चांददबाली झुमका बेहद खूबसूरत और स्टालिश लुक दे रहा। अगर आपको चांद का टुकड़ा नजर आना है तो आप ऐसे हेयर चेन पर्ल वाला झुमका अपने आउटफिट के साथ मैच करें।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीकलर पर्ल झुमका
मल्टीकलर पर्ल झुमका का ये डिजाइन बहुत खूबसूरत और क्लासिक नजर आ रहा। आप अपने लुक को इस झुमके के साथ संस्कारी और सुंदर लुक दें सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
झुमकी लगा झुमका
झुमकी लगा झुमका बहुत ही प्यारा और राजघराने वाला लुक दे रहा। अगर आप अपने लुक को रॉयल टच देना चाहती हैं, तो सिंपल इयररिंग नहीं ब्लकी खूबसूरत पर्ल वाला झुमका पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
येलो पर्ल झुमका
येलो पर्ल झुमका आपके हल्दी रस्म के लिए बेस्ट और परफेक्ट ऑप्शन है। आप इस झुमके को पीले रंग की साड़ी या लहंगा के साथ मैच कर सकती हैं।