चेन संग मंगलसूत्र का मजा, खरीदें 6 नए स्लीक डिजाइन
jewellery Jan 28 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
चेन संग स्लीक मंगलसूत्र डिजाइन
भारी लॉकेट और मोटी काली मोतियों वाली डिजाइन अब हर किसी को पसंद नहीं आती। अब चेन संग स्लीक मंगलसूत्र को ज्यादा पसंद कर रही हैं जो हल्का और हर आउटफिट के साथ मैच करता है।
Image credits: imperialtara.com
Hindi
ब्लैक बीड्स टच चेन मंगलसूत्र
ट्रेडिशन को पूरी तरह छोड़ना नहीं चाहतीं तो गोल्ड चेन में छोटे-छोटे ब्लैक बीड्स टच वाला चेन मंगलसूत्र बहुत लाइट और स्लीक डिजाइन है। ये साड़ी और सूट दोनों के साथ चलता है।
Image credits: instagram
Hindi
सिंगल डायमंड चेन मंगलसूत्र
ऑफिस और वेस्टर्न आउटफिट दोनों पर सिंगल डायमंड चेन मंगलसूत्र सूटेबल रहता है। ये डेली वियर के लिए परफेक्ट है। साथ ही पहली बार मंगलसूत्र लेने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट है।
Image credits: rubans.in
Hindi
बार पेंडेंट चेन मंगलसूत्र
सीधी बार शेप पेंडेंट वाला डिजाइन आजकल ट्रेंड में है। सिंपल और क्लीन लुक के लिए बिना ज्यादा डिटेलिंग वाला ये डिजाइन ऑफिस गोइंग और मिनिमल जूलरी पसंद करने वाली महिलाएं के लिए है।
Image credits: tanishq.co.in
Hindi
मिनिमल डायमंड पेंडेंट चेन मंगलसूत्र
अगर आप थोड़ा फेमिनिन और क्यूट टच चाहती हैं तो पतली चेन के साथ ऐसा मिनिमल डायमंड पेंडेंट चेन मंगलसूत्र ट्राय करें। ये यंग मैरिड महिलाओं के लिए डेली वियर में अच्छा रहेगा।
Image credits: kymee.in
Hindi
सॉलिटियर डिजाइन चेन मंगलसूत्र
मॉडर्न डिजाइन में सिंपल लेकिन मीनिंगफुल पैटर्न चाहिए तो ऐसा सॉलिटियर डिजाइन चेन मंगलसूत्र चुनें। ये बहुत हल्का और हर उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
डुअल टोन स्लीक मंगलसूत्र
इस डिजाइन में पतली चेन के साथ छोटा सा मिनिमल पेंडेंट होता है। ये नेकलाइन को खूबसूरती से हाइलाइट करता है। साथ ही बिना ज्यादा हेवी हुए स्टाइलिश लगता है।