पार्टी-फंक्शन में आप इस तरह की राउंड शेप ऑक्साइड नोज पिंन पहनकर बहुत प्यारी लगेंगी। आजकल ये महिलाओं को पसंद आ रही है। ये बाजार में 100 रुपए तक मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिंगल स्टोन नोज रिंग डिजाइन
सूट या फिर कुर्ती को एस्थेटिक और कूल दिखाना चाहती हैं तो सिंगल स्टोन नोज रिंग डिजाइन एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा। इससे आपका चेहरा भरा-भरा दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मिनिमल 4 स्टोन ऑक्साइड नोजपिंन
आप स्मोकी आइज-न्यूड लिपस्टिक संग ऐसी मिनिमल 4 स्टोन ऑक्साइड नोजपिंन पहनकर लुक कंप्लीट करें। अगर आपके यहां शादी हो तो अलग लुक के लिए इसे जरूर विकल्प बनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल सिल्वर नोज रिंग
घुंघरू के तर्ज पर ये फ्लोरल सिल्वर नोज रिंग चेहरे की नजाकत में चार-चांद लगा देगी। आपको अंडर 100 के बजट में ऐसी काफी डिजाइंस मिल जाएंगी, इसे पहनकर आपका रूप बहुत ही क्लासी दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ वर्क ऑक्साइड नोज रिंग
लीफ वर्क पर ऐसी फैंसी नोज रिंग मैरिड वुमन या फिर गोल चेहरे पर ज्यादा खिलती है। अगर फेस भड़कीला और चार्मिंग दिखाना है तो मिलती-जुलती नोज रिंग खरीदना बेहतर रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेंडी एडजेस्टबल नोज रिंग
डेली आउटिंग के लिए ऐसी एडजेस्टबल नोज रिंग बहुत ही शानदार ऑप्शन है। जिसे वियर कर आप बहुत प्यारी लगेंगी। ये साड़ी-सूट और एथनिक वियर के साथ ज्यादा प्यारी लगती है।