Hindi

डेली यूज के लिए चाहिए मिनिमल Gold Ring? देखें 5 बेस्ट Design

Hindi

2 ग्राम सोने की अंगूठी

बढ़ते Gold Rate के बीच भारीभरकम सोने की अंगूठी बनवाना बहुत मुश्किल है। ऐसे में आप 2 ग्राम गोल्ड रिंग बनवाएं। यहां पर छोटा सा फ्लोरल नग लगा है। जो बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की अंगूठी की डिजाइन

क्राउन स्टाइल ये सोने की अंगूठी डेलीयूज के अलावा ट्रेडिशनल-वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ कैरी की जा सकती है। आप 2-3 ग्राम में आराम से इसे बनवाकर ज्वेलरी कलेक्शन अपडेट करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन लेटेस्ट

फ्लोरल वर्क आजकल बहुत चलन में है। ये क्लासी+एलीगेंट लुक देता है। आप ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह की एडजेस्टबल रिंग चुनें। जो 3 ग्राम तक बनकर तैयार हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश गोल्ड रिंग डिजाइन

एस्थेटिक लुक चाहिए तो इस तरह की स्टाइलिश गोल्ड रिंग को चुना जा सकता है। ये मजबूती तो नहीं पर फैशन कमाल का देगी। ऐसे सोने की अंगूठी डिजाइन कस्टमाइज कराना बेस्ट रहता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ शेप गोल्ड रिंग

कम बजट में कुछ भड़कीला चाहिए तो लीफ शेप पर गोल्ड रिंग खरीदें। ये पूरे हाथ को हरा-भरा दिखाती है। आप इसे पहनकर सेठानी से कम तो नहीं लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

3 ग्राम गोल्ड रिंग की डिजाइन

पत्ती आकार पर ये मिनिमल गोल्ड रिंग डिजाइन मैरिड वुमन डेली यूज के लिए चुन सकती हैं। आप भी इसे चुनकर बहुत खूबसूरत लगेंगी। ये 2-3 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगी।

Image credits: Pinterest

वटसावित्री पर सुहाग का गेम होगा ऑन, पहनें Sonarika Bhadouria से Bangle

वजन कम पर भारीपन ज्यादा, डेलीयूज पर खरीदें 6 Gold Earrings Design

कम वजन में ज्यादा स्टाइल, देखें 5-8 ग्राम सोने की अंगूठी

Ambani's सी दिखेंगी रईस, Gold छोड़ पहनें 5 Emerald Stone Rings