Hindi

वटसावित्री पर सुहाग का गेम होगा ऑन, पहनें Sonarika Bhadouria से Bangle

Hindi

पोल्की बैंगल विथ लाल चूड़ी

पोल्की कंगन के साथ ये लाल रंग की कांच की चूड़ियां परफेक्ट सुहागन वाली वाइब दे रही है। चूड़ी की ये डिजाइन आप लाल, पीली और हरी किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांच की हरी चूड़ियां

चूड़ी के लिए कंगन नहीं है तो कोई बात नहीं वट सावित्री में आप ऐसे किसी भी दूसरे रंग के सूट के साथ कांच की हरी चूड़ियों का सेट पहनें और पाएं सावित्री लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

कांच की लाल चूड़ियां

कांच की लाल चूड़ियां दिखने ही नहीं पहनने के बाद सुहागन के हाथों को अलग शाइन देता है, चूड़ी की ये डिजाइन एवरग्रीन है।

Image credits: Instagram
Hindi

रजवाड़ी बैंगल सेट

रजवाड़ी बैंगल आपके वटसावित्री लुक को रॉयल और रीगल लुक देने के लिए कामाल है। आप इस तरह के बैंगल सेट को किसी भी साड़ी के साथ मैंच करके पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कांच की मल्टीकलर चूड़ियां

कांच की मल्टीकलर बैंगल ये चूड़ियां सोनरिका ही नहीं किसी भी सुहागन के हाथों की शान हो सकती है। अगर आपके पास रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां हैं, तो इस तरह मैच करें और पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन बैंगल विथ रेड ग्लास बैंगल

कुंदन कंगनों के साथ लाल रंग की ये कांच की चुड़ियां किसी भी सुहागन के लिए शान से कम नहीं है। बैंगल की ये डिजाइन आप अफने वटसावित्री लुक के लिए बुक कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

वजन कम पर भारीपन ज्यादा, डेलीयूज पर खरीदें 6 Gold Earrings Design

कम वजन में ज्यादा स्टाइल, देखें 5-8 ग्राम सोने की अंगूठी

Ambani's सी दिखेंगी रईस, Gold छोड़ पहनें 5 Emerald Stone Rings

नहीं है High बजट, तो Vatsavitri पर बीवी को दें Small Vati Mangalsutra