वटसावित्री पर सुहाग का गेम होगा ऑन, पहनें Sonarika Bhadouria से Bangle
jewellery May 19 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
पोल्की बैंगल विथ लाल चूड़ी
पोल्की कंगन के साथ ये लाल रंग की कांच की चूड़ियां परफेक्ट सुहागन वाली वाइब दे रही है। चूड़ी की ये डिजाइन आप लाल, पीली और हरी किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कांच की हरी चूड़ियां
चूड़ी के लिए कंगन नहीं है तो कोई बात नहीं वट सावित्री में आप ऐसे किसी भी दूसरे रंग के सूट के साथ कांच की हरी चूड़ियों का सेट पहनें और पाएं सावित्री लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
कांच की लाल चूड़ियां
कांच की लाल चूड़ियां दिखने ही नहीं पहनने के बाद सुहागन के हाथों को अलग शाइन देता है, चूड़ी की ये डिजाइन एवरग्रीन है।
Image credits: Instagram
Hindi
रजवाड़ी बैंगल सेट
रजवाड़ी बैंगल आपके वटसावित्री लुक को रॉयल और रीगल लुक देने के लिए कामाल है। आप इस तरह के बैंगल सेट को किसी भी साड़ी के साथ मैंच करके पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कांच की मल्टीकलर चूड़ियां
कांच की मल्टीकलर बैंगल ये चूड़ियां सोनरिका ही नहीं किसी भी सुहागन के हाथों की शान हो सकती है। अगर आपके पास रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां हैं, तो इस तरह मैच करें और पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंदन बैंगल विथ रेड ग्लास बैंगल
कुंदन कंगनों के साथ लाल रंग की ये कांच की चुड़ियां किसी भी सुहागन के लिए शान से कम नहीं है। बैंगल की ये डिजाइन आप अफने वटसावित्री लुक के लिए बुक कर सकती हैं।