रॉयल लुक, खर्च केवल ₹100 ! खरीदें Oxidized Nose Ring
jewellery Apr 23 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग
सोने का भाव 1 लाख के पार जा चुका है। ऐसे में हर किसी के लिए गोल्ड नोज रिंग खरीदना आसान नहीं है। ऐसे में फैशन कंप्लीट करते हुए देखें ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग की वाइड रेंज।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ मून नोज रिंग
पार्टी-फंक्शन में आप इस तरह की हाफ मून नोज रिंग पहनकर बहुत प्यारी लगेंगी। आजकल ये महिलाओं को पसंद आ रही है। ये बाजार में 100-120 रुपए तक मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड शेप नोज रिंग की डिजाइन
सूट या फिर कुर्ती को एस्थेटिक और कूल लुक दिखाना है तो राउंड शेप नोज रिंग से बढ़िया विकल्प शायद ही हो। ये चेहरे को भरा दिखाती है। आप स्मोकी आइज-न्यूड लिपस्टिक संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल सिल्वर नोज रिंग
घुंघरू के तर्ज पर ये फ्लोरल सिल्वर नोज रिंग चेहरे की नजाकत में चार चांद लगा देगी। आपके यहां शादी हो तो कुछ अलग लुक ट्राई करते हुए इसे विकल्प बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ वर्क नोज रिंग की न्यू डिजाइन
लीफ वर्क पर राउंड नोज रिंग मैरिड वुमन या फिर गोल चेहरे पर ज्यादा खिलती है। अगर फेस भड़कीला और चार्मिंग दिखाना है तो मिलती-जुलती नोज रिंग खरीदना बेहतर रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
नोज रिंग डिजाईन
डेली आउटिंग के लिए ऐसी एडजेस्टबल नोज रिंग का ऑप्शन है। जिसे वियर कर आप बहुत प्यारी लगेंगी। ये साड़ी-सूट और एथनिक वियर के साथ ज्यादा प्यारी लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन डिजाइन
मराठी नथ की तर्ज पर ये नोच रिंग बहुत प्यारी लग रही है। वॉर्डरोब में ऐसी डिजाइन भी होनी चाहिए। जिसे किसी भी फंक्शन में स्टाइल किया जा सके।