Hindi

हल्दी में लगेंगी गेंदा फूल, 10 सेलेब्स के एथनिक लुक से लें इंस्पिरेशन

Hindi

नेट की साड़ी

येलो नेट की साड़ी के साथ हैवी कढ़ाई वाला ब्लाउज को जोड़ना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ठंड के मौसम में आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर और स्टाइलिश लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क लहंगा

 येलो कलर का लहंगा हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। दुल्हन अपने हल्दी वाले दिन कुछ इस तरह के लहंगा को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फूल से बने ज्वेलरी को जोड़ सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज प्लेन साड़ी

हल्दी के फंक्शन के लिए दुल्हन की बहन पलक तिवारी के इस लुक को हैक कर सकती है। प्लेन साड़ी के साथ वी शेप ब्लाउज पहनकर जब वो पहुंचेगी तो जीजा के भाई मर जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन लहंगा विथ हैवी वर्क चोली

अगर आप हल्दी सेरेमनी में कुछ हटकर पहनना चाहती है तो मीरा कपूर के इस लुक को देख सकती हैं। प्लेन लहंगा के साथ उन्होंने सीक्वेंस वर्क वाली चोली पहन रखी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सूट

हल्दी के फंक्शन में लहंगा और साड़ी से अलग हटकर कुछ स्टाइल करना चाहती है तो फिर रुबीना का यह लुक परफेक्ट है। अदाकारा ने अपनी बहन की हल्दी में कुछ इस तरह खुद को तैयार किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

शादी के फंक्शन में रफल साड़ी ना पहने ऐसा हो ही नहीं सकता है। रफल साड़ी में देखकर सब आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क साड़ी विथ ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी ने प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है। उन्होंने ब्लाउज भी मिरर वर्क का पहन रखा है। अदाकारा की यह साड़ी भी हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

दुल्हन की मां के लिए शेफाली शाह की यह साड़ी लुक हल्दी फंक्शन के लिए अच्छा रहेगा। येलो सिल्क की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

दोस्त की हल्दी फंक्शन में जा रही है और लुक को थोड़ा सिंपल रखना चाहती हैं। तो हिना खान की तरह येलो अनारकली सूट के साथ प्रिटेंड दुपट्टा जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क अनारकली सूट

आप हल्दी फंक्शन में मनारा के इस सीक्वेंस वर्क अनारकली सूट से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। येलो कलर के इस अनारकली सूट का स्लीव्स फुल रखें तो और भी खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: Instagram

Year Ender 2023:चोकर से लेकर स्टेटमेंट तक ये 10 ज्वेलरी रही ट्रेंड में

जरी की साड़ी 50 साल तक लगेगी नई, घर पर धोते वक्त फॉलो करें ये 6 TIPS

कश्मीर नहीं, स्नो का मजा लेने के लिए 7 hidden destination करें Explore

आशिका रंगनाथ की कांजीवरम से शिफॉन तक, 10 साड़ी वेडिंग में करें हैंक