येलो नेट की साड़ी के साथ हैवी कढ़ाई वाला ब्लाउज को जोड़ना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ठंड के मौसम में आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर और स्टाइलिश लग सकती हैं।
येलो कलर का लहंगा हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। दुल्हन अपने हल्दी वाले दिन कुछ इस तरह के लहंगा को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फूल से बने ज्वेलरी को जोड़ सकती है।
हल्दी के फंक्शन के लिए दुल्हन की बहन पलक तिवारी के इस लुक को हैक कर सकती है। प्लेन साड़ी के साथ वी शेप ब्लाउज पहनकर जब वो पहुंचेगी तो जीजा के भाई मर जाएंगे।
अगर आप हल्दी सेरेमनी में कुछ हटकर पहनना चाहती है तो मीरा कपूर के इस लुक को देख सकती हैं। प्लेन लहंगा के साथ उन्होंने सीक्वेंस वर्क वाली चोली पहन रखी हैं।
हल्दी के फंक्शन में लहंगा और साड़ी से अलग हटकर कुछ स्टाइल करना चाहती है तो फिर रुबीना का यह लुक परफेक्ट है। अदाकारा ने अपनी बहन की हल्दी में कुछ इस तरह खुद को तैयार किया था।
शादी के फंक्शन में रफल साड़ी ना पहने ऐसा हो ही नहीं सकता है। रफल साड़ी में देखकर सब आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
शिल्पा शेट्टी ने प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है। उन्होंने ब्लाउज भी मिरर वर्क का पहन रखा है। अदाकारा की यह साड़ी भी हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
दुल्हन की मां के लिए शेफाली शाह की यह साड़ी लुक हल्दी फंक्शन के लिए अच्छा रहेगा। येलो सिल्क की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को जोड़ सकती हैं।
दोस्त की हल्दी फंक्शन में जा रही है और लुक को थोड़ा सिंपल रखना चाहती हैं। तो हिना खान की तरह येलो अनारकली सूट के साथ प्रिटेंड दुपट्टा जोड़ सकती हैं।
आप हल्दी फंक्शन में मनारा के इस सीक्वेंस वर्क अनारकली सूट से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। येलो कलर के इस अनारकली सूट का स्लीव्स फुल रखें तो और भी खूबसूरत लगेंगी।