जरी की साड़ी बनाने में काफी बारीक वर्क होता है। जिसकी वजह से इसकी कीमत बढ़ जाती है। इसे सही से साफ करने और स्टोर करने की जरूरत होती है नहीं तो यह खराब हो जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी को वॉश करने की सामग्री
20 ग्राम गुड क्वालिटी वाला डिटर्जेंट
1 शैंपू का पाउच
3 Ml हाइड्रोक्लोराइड एसिड
3 बाल्टी पानी
Image credits: Instagram
Hindi
साफ करने की विधि, स्टेप-1
सबसे पहले आधी बाल्टी पानी में शैंपू को घोल लें। फिर इसमें डिटर्जेंट मिलाएं। इसके बाद 1 छोटा ढक्कन हाइड्रोक्लोराइड एसिड डालें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टेप-2
इसके बाद पूरी साड़ी को अच्छी तरह से खोल कर पानी के मिश्रण में डुबो लें। 1 मिनट तक इसे बाल्टी में ही छोड़ दें। फिर इसे हाथों से आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टेप-3
अब साड़ी को साफ पानी में डिप करें और जब तक डिटर्जेंट बाहर ना निकल जाएं इसे दो तीन पानी से अच्छी तरह धो लें।
Image credits: Instagram
Hindi
सूखाने का तरीका
साड़ी को तेज धूप में नहीं बल्कि हल्का धूप में डालें। फॉल के साइड में डालकर इसे सूखाएं। जिसकी वजह से इसका रंग नहीं उड़ेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रेस करने का तरीका
साड़ी को प्रेस करते हुए ज्यादा सावधानी रखनी पड़ती है। आयरन का टेंपरेचर कम रखना होता है। इसके बाद इसे साड़ी को दबा-दबाकर प्रेस करना चाहिए, ताकि सिलवटे हट जाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऐसे करें साड़ी को फोल्ड
साड़ी को तह लगाते वक्त हर फोल्ड के साथ न्यूज पेपर की एक पतली सी कटिंग को रखती जाएं। इससे साड़ी में कड़कपन बना रहता है। आप इसे साड़ी बैग में पैक करके रख दें।