Hindi

बहन की शादी हो या भाई का संगीत, ट्राई करें श्रद्धा के 10 लेटेस्ट लहंगे

Hindi

आइवरी गोल्डन लहंगा

यह लहंगा आपको फुल ट्रेडिशनल वाइब देगा। जिसके लहंगे व ब्लाउज दोनों पर आपको एक जैसी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी मिलेगी। इसका खूबसूरत वक्त सबका दिल जीत लेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ग्लिटर वर्क हैवी लहंगा

श्रद्धा का ये लहंगा आपको जरूर पसंद आएगा। जिसे आप शादी से लेकर हल्दी तक हर फंक्शन में पहन सकती है। यह लहंगा पूरा ऑफ वाइट कलर में है, जिसपर आपको बहुत सुंदर एम्ब्रॉयडरी जरी वर्क है।

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क एंब्रायडरी लहंगा

सेलिब्रिटी की तरह इस वेडिंग सीजन में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं तो मॉडर्न टच में मिलने वाला यह लहंगा जरूर ट्राई कीजिएगा। जरदोदी वर्क आपको बेहद क्लासी लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट दुपट्टा विद जोर्जट लहंगा

जोर्जट फैब्रिक में हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ आने वाला यह लहंगा आपको बेहद पसंद आएगा। क्योंकि यह आपको पेस्टल शेड में मिल रहा है। साथ ही वेलवेट हैवी दुपट्टा परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: instagram
Hindi

फुल एंब्रायडरी लहंगा

अगर आप ट्रेडिशनल रेड या महरून पहनना चाहती हैं तो आप ऐसा फुल एंब्रायडरी वाला लहंगा चुन सकती हैं। ये सबसे सुंदर और शाही लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंन हैवी लहंगा

यह खूबसूरत सीक्वेंन हैवी लहंगा बहुत ही सुंदर डिजाइन का बना हुआ है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में लगभग 5000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

कैप स्टाइल में पहनें लहंगा

श्रद्धा कपूर स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। आप चाहें तो उनकी तरह ही ट्रेडिशनल लहंगा पहनकर कैप स्टाइल में दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। जो कि आपको ग्लैम लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

मोनोक्रोम वाइट लहंगा

मोनोक्रोम आउटफिट्स लेटेस्ट ट्रेंड लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस तरह का मिलता-जुलता रेडीमेड लहंगा आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram

मॉम की बेकार फ्लोरल साड़ी करें रीयूज, घर में ही बनाएं 10 Outfits

पान के पत्ते होंगे खूब बड़े, गमले में नहीं ऐसे लगाएं बेल

Google Search 2023: इस साल ट्रेंड में रहे 10 फैशन मोमेंट, सब हुए कायल

पुराने में लगेंगी Pro! 5 तरीके से दोबारा इस्तेमाल करें Wedding Lehenga