पान के पत्ते होंगे खूब बड़े, गमले में नहीं ऐसे लगाएं बेल
Other Lifestyle Dec 04 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
बेल ग्रोथ करने का तरीका
पान के पत्तों की कई डिफरेंट फ्लेवर, वेरायटी वायरल होती रहती है। पान की बेल घर पर बहुत आसानी से लगाई जा सकती है। जानें क्या है ग्रोथ का सही तरीका।
Image credits: social media
Hindi
जमीन में लगाएं पान की बेल
बेहतर ग्रोथ के लिए गमले में लगाने की बजाए जमीन में लगाएं और फैलाकर बढ़ाने के लिए किसी चीज में टांगने या बांधने के बजाए जमीन में ही फैलकर बड़ा होने दें।
Image credits: social media
Hindi
दीवार में चिपकाएं बेल
बहुत से लोगों को लगता है कि पान, दूसरे बेल की तरह टांगने या बांधने से बड़े होंगे, लेकिन पान के बेल के साथ ऐसा नहीं है। पान के बेल जमीन या फिर दीवार में चिपक कर ही ज्यादा बढ़ते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जमीन में ग्रो होगी जड़
पान की बेल के बेहतर ग्रोथ के लिए आप उसे जमीन, गार्डन, पार्क, क्यारी और किसी दीवार के पास लगाएं जिससे वह बढ़ने के साथ साथ अपने जड़ को भी जमीन में ग्रो कर पाए।
Image credits: social media
Hindi
मिट्टी से ज्यादा पोषण
जमीन में ज्यादा जड़ ग्रो करने से पान के बेल को मिट्टी से ज्यादा पोषण और पानी मिलता है, जिससे पान के बेल और पत्ते तेजी बढ़ते हैं।
Image credits: social media
Hindi
दीवार से बांधें बेल
दीवार के पास भी यदि बेल को बांधते हैं तो बेल आसानी से दीवार में चिपककर जड़ ग्रो कर लेते हैं और दीवार से अपने लिए पानी और पोषण लेते हैं।