पान के पत्तों की कई डिफरेंट फ्लेवर, वेरायटी वायरल होती रहती है। पान की बेल घर पर बहुत आसानी से लगाई जा सकती है। जानें क्या है ग्रोथ का सही तरीका।
बेहतर ग्रोथ के लिए गमले में लगाने की बजाए जमीन में लगाएं और फैलाकर बढ़ाने के लिए किसी चीज में टांगने या बांधने के बजाए जमीन में ही फैलकर बड़ा होने दें।
बहुत से लोगों को लगता है कि पान, दूसरे बेल की तरह टांगने या बांधने से बड़े होंगे, लेकिन पान के बेल के साथ ऐसा नहीं है। पान के बेल जमीन या फिर दीवार में चिपक कर ही ज्यादा बढ़ते हैं।
पान की बेल के बेहतर ग्रोथ के लिए आप उसे जमीन, गार्डन, पार्क, क्यारी और किसी दीवार के पास लगाएं जिससे वह बढ़ने के साथ साथ अपने जड़ को भी जमीन में ग्रो कर पाए।
जमीन में ज्यादा जड़ ग्रो करने से पान के बेल को मिट्टी से ज्यादा पोषण और पानी मिलता है, जिससे पान के बेल और पत्ते तेजी बढ़ते हैं।
दीवार के पास भी यदि बेल को बांधते हैं तो बेल आसानी से दीवार में चिपककर जड़ ग्रो कर लेते हैं और दीवार से अपने लिए पानी और पोषण लेते हैं।