पार्टी से शादी के लिए शिमरी आउटफिट्स परफेक्ट चॉइस हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाओं के वॉर्डरोब में इस डिजाइन के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। शिमरी आउटफिट पर आसानी से नजर पड़ जाती है।
90 के दशक के बाद दोबारा से जरदोजी वर्क पैंट सूट फैशन ट्रेंड में है। साल 2023 में भी यह फैशन ट्रेंड किया था। जरदोजी में आपको मैटेलिक स्कर्ट, ड्रेस, जैकेट और फुटवियर भी मिल जाएंगे।
गोल्डन साड़ी का फैशन बेहद पुराना रहा है। इस साल कई सादियों में दोबारा से ये फैशन ट्रेंड का हिस्सा रही। ये दिखने में बेहद क्लासी लगती है।
फ्लोरल आउटफिट्स इस साल फैशन ट्रेंड में रहे। टॉप से लेकर गाउन, मिनी ड्रेस, जंपसूट में यह डिजाइन काफी पसंद किया गया। ऐसे जंपसूट काफी ग्लैमरस लुक देते हैं।
इस साल फैशन ट्रेंड में सीक्वेन आउटफिट्स का बोलबाला रहा। सीक्वेन ड्रेस और साड़ी का ट्रेंड फॉलो किया गया। खासतौर पर ज्यादातर एक्ट्रेसेस सीक्वेन आउटफिट में नजर आईं।
मिनी ड्रेस परफेक्ट फिटिंग की हो, तो लुक बेहद अच्छा लगता है। साटन में मिनी ड्रेस से लेकर टॉप तक, अलग-अलग आउटफिट कैरी किए जा सकते हैं। इससे फैशन भी सबसे हटकर लगता है।
फ्लोरल क्लोदिंग का फैशन ट्रेंड 1970 में आया था। इस साल ड्रेसिंस, स्कर्ट, गाउन सभी आउटफिट्स में फ्लोरलेंथ देखने को मिले। जिससे लुक यंग और रेडियंट नजर आता है।
मैटलिक साड़ी की खासियत यह है कि इसे पहनकर लुक बेहद अलग नजर आता है। मैटलिक के साथ ज्यादा मेकअप और स्टाइलिंग की भी जरूरत नहीं होती है। शॉल पैटर्न को इस साल काफी पसंद किया गया।
इस साल साड़ी में कई वैरायटी आईं, इसमें सबसे ज्यादा फ्लोरल प्रिंट साड़ी देखने में मिलीं। इसमें सीक्वेन से लेकर फ्लोरल साड़ी डिजाइन इस साल खूब पहनी गईं।