Hindi

Google Search 2023: इस साल ट्रेंड में रहे 10 फैशन मोमेंट, सब हुए कायल

Hindi

शिमरी आउटफिट्स

पार्टी से शादी के लिए शिमरी आउटफिट्स परफेक्ट चॉइस हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाओं के वॉर्डरोब में इस डिजाइन के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। शिमरी आउटफिट पर आसानी से नजर पड़ जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क पैंट सूट

90 के दशक के बाद दोबारा से जरदोजी वर्क पैंट सूट फैशन ट्रेंड में है। साल 2023 में भी यह फैशन ट्रेंड किया था। जरदोजी में आपको मैटेलिक स्कर्ट, ड्रेस, जैकेट और फुटवियर भी मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी वियर गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी का फैशन बेहद पुराना रहा है। इस साल कई सादियों में दोबारा से ये फैशन ट्रेंड का हिस्सा रही। ये दिखने में बेहद क्लासी लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल जंप सूट

फ्लोरल आउटफिट्स इस साल फैशन ट्रेंड में रहे। टॉप से लेकर गाउन, मिनी ड्रेस, जंपसूट में यह डिजाइन काफी पसंद किया गया। ऐसे जंपसूट काफी ग्लैमरस लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन आउटफिट्स

इस साल फैशन ट्रेंड में सीक्वेन आउटफिट्स का बोलबाला रहा। सीक्वेन ड्रेस और साड़ी का ट्रेंड फॉलो किया गया। खासतौर पर ज्यादातर एक्ट्रेसेस सीक्वेन आउटफिट में नजर आईं। 

Image credits: instagram
Hindi

नियॉन साटन मिनी ड्रेस

मिनी ड्रेस परफेक्ट फिटिंग की हो, तो लुक बेहद अच्छा लगता है। साटन में मिनी ड्रेस से लेकर टॉप तक, अलग-अलग आउटफिट कैरी किए जा सकते हैं। इससे फैशन भी सबसे हटकर लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोर लेंथ गाउन और क्लोथ्स

फ्लोरल क्लोदिंग का फैशन ट्रेंड 1970 में आया था। इस साल ड्रेसिंस, स्कर्ट, गाउन सभी आउटफिट्स में फ्लोरलेंथ देखने को मिले। जिससे लुक यंग और रेडियंट नजर आता है।

Image credits: instagram
Hindi

ओवर ड्रेस मैटलिक शॉल साड़ी

मैटलिक साड़ी की खासियत यह है कि इसे पहनकर लुक बेहद अलग नजर आता है। मैटलिक के साथ ज्यादा मेकअप और स्टाइलिंग की भी जरूरत नहीं होती है। शॉल पैटर्न को इस साल काफी पसंद किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इस साल साड़ी में कई वैरायटी आईं, इसमें सबसे ज्यादा फ्लोरल प्रिंट साड़ी देखने में मिलीं। इसमें सीक्वेन से लेकर फ्लोरल साड़ी डिजाइन इस साल खूब पहनी गईं।

Image credits: instagram

पुराने में लगेंगी Pro! 5 तरीके से दोबारा इस्तेमाल करें Wedding Lehenga

दू्ल्हे की मां लगेगी 20 साल यंग! बस कॉपी करें Nita Ambani के 7 लहंगा

COZY होने के साथ STYLISH भी है ये 8 GLOVES डिजाइन

विकी की ऑनस्क्रीन वाइफ Sanya से सीखें कैसे कैरी करना है इंडियन लुक