दू्ल्हे की मां लगेगी 20 साल यंग! बस कॉपी करें Nita Ambani के 7 लहंगा
Other Lifestyle Dec 04 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
वाइब्रेंट जरदोजी वर्क लहंगा
अगर आप एक वाइब्रेंट जरदोजी लहंगा लेने की सोच रही हैं, तो यह आपको बेहद पसंद आएगा। यह गोल्डन लहंगा आपको बहुत ही बढ़िया घेर के साथ लुक देगा। जिसपर आप डिजटल प्रिंट्स करा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिकन सिल्क लवेंडर लहंगा
यह लहंगा अमेरिकन सिल्क के फैब्रिक से बना है, जिसका बॉर्डर बहुत हैवी है व नेट से रफल डिजाइन भी किया गया है। आप भी घर की शादी के लिए ऐसा अमेरिकन सिल्क लवेंडर लहंगा चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जोर्जट हैवी एम्ब्रॉयडरी लहंगा
जोर्जट के फैब्रिक में हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ मिलने वाला यह लहंगा आपको बेहद पसंद आएगा। इसे आप पेस्टल शेड में चुनें। शादी और इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए ये एक परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेडिशनल सीक्वेंस वर्क लहंगा
इस लहंगे के साथ आप सीक्वेंस वर्क वाला मैचिंग पिंक कलर का ब्लाउज ले सकती हैं, जो कि इसे बहुत हैवी लुक देगा। लहंगे के साथ दुपट्टा लेकर आप खूबसूरत लेस बॉर्डर वाला डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लहरिया प्रिंट महरून लहंगा
यह लहंगा बेहद ही खूबसूरत सीक्वेंस वर्क के साथ महरून कलर में आपको मिल रहा है। इस लहरिया प्रिंट लहंगे को आप भी आंख बंद करके चुन सकती हैं। ये बहुत सुंदर लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
आइवरी हैवी वर्क लहंगा
वेडिंग सीजन में ज्यादा स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं तो मॉडर्न टच में यह लहंगा जरूर ट्राई कीजिएगा। आइवरी कलर में हैवी सीक्वेंस वर्क के साथ आपको बेहद क्लासी लुक मिलेगा।