Hindi

विकी की 'वाइफ' Sanya Malhotra से सीखें कैसे कैरी करना है इंडियन लुक

Hindi

ओवर द टॉप है सान्या का साड़ी लुक

सान्या मल्होत्रा की साड़ी स्टाइल गजब के है। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं। जैसे तस्वीर में वह डीप ऑरेंज कलर की नेट की हैवी वर्क बॉर्डर वाली साड़ी पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी पर पहने प्रिंटेड ब्लाउज

सान्या मल्होत्रा के इस लुक को चोरी करने के लिए आप व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी पर इस तरीके का ब्लू प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपको बहुत ही रॉयल लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल करें कैरी

कॉकटेल पार्टी में अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो रेड हैवी वर्क किया हुआ को-ओर्ड सेट पहन सकती हैं। इसमें सेम फेबरिक का प्लाजो, क्रॉप टॉप और ओवर साइज जैकेट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्दियों में ट्राई करें वेलवेट सूट

सर्दियों में वेलवेट मटेरियल बॉडी को वॉर्म रखता है। ऐसे में आप सान्या के इस लुक को कॉपी कर सकते हैं, जिसमें वह पर्पल कलर का वेलवेट सूट और कंट्रास्ट चुन्नी कैरी की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेडिंग सीजन में पहने गोल्डन साड़ी

अगर आप किसी वेडिंग में जा रहे हैं, तो इस तरह की गोल्डन सिल्क साड़ी गोल्डन वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती है। इसके साथ टेंपल ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी में ट्राई करें ऑर्गेनसा साड़ी

इन दिनों ऑर्गेनसा या टिशु की साड़ी का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप प्लेन न्यूड शेड की ऑर्गेनसा साड़ी इस तरह के ब्रोकेड पर्पल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन साड़ी में फ्लॉन्ट करें बॉडी

नियॉन कलर्स का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी इस तरह के हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती है। नियॉन के साथ एमराल्ड ज्वेलरी बहुत अच्छी जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी है क्लासी

सान्या की प्रिंटेड कॉटन साड़ी भी बहुत क्लासी हैं, जिससे आप आइडिया ले सकते हैं। इसमें वो ग्रे कलर की प्रिंटेड कॉटन साड़ी ब्राउन कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहने सीक्वेंस साड़ी

सान्या मल्होत्रा की तरह आप ऐसी शेडेड सीक्वेंस साड़ी इस तरह के डार्क पिंक कट आउट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

फुलवारी प्रिंट हैं सर्दियों की शान! अलमारी में रखें नोरा जैसे 7 Outfit

चोली के 7 Latest Design, जिसे पहनकर लहंगा लगेगा 100 टका डिजाइनर

साड़ी और लहंगा पर खूब खिलेगा, रश्मिका मंदाना के 10 ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों में लगेंगी सेक्सी! 10 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बनवाकर तो देखें