सान्या मल्होत्रा की साड़ी स्टाइल गजब के है। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं। जैसे तस्वीर में वह डीप ऑरेंज कलर की नेट की हैवी वर्क बॉर्डर वाली साड़ी पहनी नजर आ रही हैं।
सान्या मल्होत्रा के इस लुक को चोरी करने के लिए आप व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी पर इस तरीके का ब्लू प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपको बहुत ही रॉयल लुक देगा।
कॉकटेल पार्टी में अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो रेड हैवी वर्क किया हुआ को-ओर्ड सेट पहन सकती हैं। इसमें सेम फेबरिक का प्लाजो, क्रॉप टॉप और ओवर साइज जैकेट है।
सर्दियों में वेलवेट मटेरियल बॉडी को वॉर्म रखता है। ऐसे में आप सान्या के इस लुक को कॉपी कर सकते हैं, जिसमें वह पर्पल कलर का वेलवेट सूट और कंट्रास्ट चुन्नी कैरी की हैं।
अगर आप किसी वेडिंग में जा रहे हैं, तो इस तरह की गोल्डन सिल्क साड़ी गोल्डन वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती है। इसके साथ टेंपल ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
इन दिनों ऑर्गेनसा या टिशु की साड़ी का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप प्लेन न्यूड शेड की ऑर्गेनसा साड़ी इस तरह के ब्रोकेड पर्पल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
नियॉन कलर्स का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी इस तरह के हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती है। नियॉन के साथ एमराल्ड ज्वेलरी बहुत अच्छी जाती है।
सान्या की प्रिंटेड कॉटन साड़ी भी बहुत क्लासी हैं, जिससे आप आइडिया ले सकते हैं। इसमें वो ग्रे कलर की प्रिंटेड कॉटन साड़ी ब्राउन कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनी हैं।
सान्या मल्होत्रा की तरह आप ऐसी शेडेड सीक्वेंस साड़ी इस तरह के डार्क पिंक कट आउट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।