Hindi

COZY होने के साथ STYLISH भी है ये 8 GLOVES डिजाइन

Hindi

मेहरून ग्लव्स

व्हाइट कलर की आउटफिट पर आप इस तरह के शॉर्ट थ्रेड वर्क किए हुए मेहरून ग्लव्स भी कैरी कर सकते हैं। जिसपर एक क्यूट बो भी दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फेदर ग्लव्स डिजाइन

स्टाइलिश और कंफर्टेबल ग्लव्स के लिए आप इस तरह के फेदर वाले ग्लव्स भी कैरी कर सकते हैं। इसे आप किसी ड्रेस के साथ पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वूलन ग्लव्स

सर्दियों के मौसम में आप स्टाइलिश वूलन ग्लव्स भी हाथ में पहन सकते हैं। जैसे इस ग्रे कलर के ग्लव्स में हाफ कट दिया हुआ है। इसे पहनकर आप फोन भी यूज कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टॉप विद ग्लव्स

आजकल कई ब्रांड इस तरह के टॉप विद ग्लव्स भी डिजाइन कर रहे हैं, जिसमें अटैच ग्लव्स होते हैं। ऐसे में इस तरह के टॉप आप विंटर्स में कैरी कर सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

रेड लेदर ग्लव्स

सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड लुक कैरी करने के लिए आप किसी पार्टी में इस तरह के लेदर मटेरियल के रेड ग्लव्स भी कैरी कर सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

सोनम कपूर के स्टाइलिश ग्लव्स

बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा सोनम कपूर के स्टाइल को आप रीक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वह हाफ हैंड लेदर ग्लव्स पहनी हुई नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजाइनर ग्लव्स

विंटर में कूल, कोजी और स्टाइलिश लुक अपने के लिए आप इस तरह के लेदर हाफ डिजाइन ग्लव्स भी कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

विकी की ऑनस्क्रीन वाइफ Sanya से सीखें कैसे कैरी करना है इंडियन लुक

फुलवारी प्रिंट हैं सर्दियों की शान! अलमारी में रखें नोरा जैसे 7 Outfit

चोली के 7 Latest Design, जिसे पहनकर लहंगा लगेगा 100 टका डिजाइनर

साड़ी और लहंगा पर खूब खिलेगा, रश्मिका मंदाना के 10 ब्लाउज डिजाइन