व्हाइट कलर की आउटफिट पर आप इस तरह के शॉर्ट थ्रेड वर्क किए हुए मेहरून ग्लव्स भी कैरी कर सकते हैं। जिसपर एक क्यूट बो भी दिया है।
स्टाइलिश और कंफर्टेबल ग्लव्स के लिए आप इस तरह के फेदर वाले ग्लव्स भी कैरी कर सकते हैं। इसे आप किसी ड्रेस के साथ पेयर करें।
सर्दियों के मौसम में आप स्टाइलिश वूलन ग्लव्स भी हाथ में पहन सकते हैं। जैसे इस ग्रे कलर के ग्लव्स में हाफ कट दिया हुआ है। इसे पहनकर आप फोन भी यूज कर सकते हैं।
आजकल कई ब्रांड इस तरह के टॉप विद ग्लव्स भी डिजाइन कर रहे हैं, जिसमें अटैच ग्लव्स होते हैं। ऐसे में इस तरह के टॉप आप विंटर्स में कैरी कर सकते हैं।
सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड लुक कैरी करने के लिए आप किसी पार्टी में इस तरह के लेदर मटेरियल के रेड ग्लव्स भी कैरी कर सकते हैं।
बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा सोनम कपूर के स्टाइल को आप रीक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वह हाफ हैंड लेदर ग्लव्स पहनी हुई नजर आ रही हैं।
विंटर में कूल, कोजी और स्टाइलिश लुक अपने के लिए आप इस तरह के लेदर हाफ डिजाइन ग्लव्स भी कैरी कर सकते हैं।