Hindi

पुराने में लगेंगी Pro! 5 तरीके से दोबारा इस्तेमाल करें Wedding Lehenga

Hindi

वेडिंग लहंगा कैसे दोबारा पहनें

सवाल है कि शादी खत्म होने के बाद लहंगे का क्या किया जाए? दुल्हनें सोचती हैं कि केवल इसे भाई-बहन की शादी में ही दोहरा सकती हैं। यहां जानें वेडिंग लहंगा पहनने के 5 बेस्ट आइडिया।

Image credits: social media
Hindi

वाइट शर्ट के साथ लहंगा

सफेद शर्ट के साथ लहंगा पहनना एक स्टाइलिश कॉम्बो है जिसे कई अवसरों पर पहन जा सकता है। जटिल कढ़ाई या सजावट के साथ एक पारंपरिक लहंगा शर्ट के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है।

Image credits: social media
Hindi

स्कर्ट के साथ ब्राइडल ब्लाउज

ब्राइडल लहंगा के ब्लाउज को स्कर्ट के साथ पहनना बेस्ट चॉइस है। भारी एंब्रायडरी ब्लाउज में जबरदस्त लुक पाने के लिए सिंपल स्कर्ट के साथ पहनें। ब्लाउज की डिजाइन स्कर्ट से मैच करे।

Image credits: social media
Hindi

बॉडीसूट के साथ लहंगा

पारंपरिक लहंगे को स्टाइल करने के लिए इसे एक बॉडीसूट के साथ पहनें। बोल्ड रंगों व पैटर्न वाले लहंगे के साथ बॉडीसूट सबसे अच्छा लगेगा। यह आपके पूरे लुक को आकर्षक बना देगा।

Image credits: social media
Hindi

ब्राइडल ब्लाउज के साथ साड़ी

अपनी शादी के लहंगे को स्टाइल करने का एक और बढ़िया तरीका है कि ब्राइडल ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर करें। ऐसी साड़ी चुनें जो शिफॉन, जॉर्जेट या क्रेप जैसे हल्के कपड़े से बनी हो। 

Image credits: social media
Hindi

क्रॉप टॉप के साथ लहंगा

भारी सजावटी लहंगे के साथ आप स्टेटमेंट क्रॉप टॉप चुनें, जो लहंगे के रंग से मेल खाता हो। यदि आपका लहंगा ठोस रंग में है, तो बोल्ड पैटर्न के साथ एक स्टेटमेंट क्रॉप टॉप चुन सकती हैं।

Image Credits: social media