Hindi

मॉम की बेकार फ्लोरल साड़ी करें रीयूज, घर में ही बनाएं 10 Outfits

Hindi

फ्लोरल जंप सूट

प्रियंका चोपड़ा की तरह डीवा लुक चाहती हैं तो ऐसा फ्लोरल जंप सूट बनवाएं। जो कि आपको स्वैग के साथ-साथ स्टाइल भी देगा। इसे आप किसी पार्टी में भी पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल साड़ी से बनाएं स्कर्ट

आजकल वेस्टर्न आउटफिट स्टाइल करना लड़कियों को काफी पसंद होता है। ऐसे में आप घर पर ही स्कर्ट बना सकती हैं। आप मम्मी की साड़ी रीयूज करें। फिर स्कर्ट खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल लहंगा स्टाइल

अगर आप साड़ी से बना कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं तो ऐसा फ्लोरल लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसके लिए आप लहंगा और दुपट्टे में कपड़ा यूज करें। साथ ही अलग के मैचिंग क्रॉप टॉप लें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल साड़ी से बनाएं टॉप

ट्रेंडी टॉप डिजाइन के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इसको आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ फ्लोरल साड़ी लेकर इसका डिजाइन क्रिएट करना होगा। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल शर्ट

फ्लोरल साड़ी को लेकर आप उसे कैंची की मदद से शर्ट स्टाइल में कट कर लें। फिर मशीन से स्टिच कर लेना है। आप इसमें आगे की तरफ बटन को लगाएं। इस तरीके से आपकी शर्ट रेडी हो जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल साड़ी से बनाएं कुर्ती

अगर आपको इंडियन कपड़े स्टाइल करना पसंद है तो इसके लिए आप अपने घर पर रखी फ्लोरल प्रिंट साड़ी का इस्तेमाल करके कुर्ती या सूट डिजाइन करा सकती हैं। ऐसी कुर्ती पहनने में कमाल लगती है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल मिनी ड्रेस

ये स्टाइलिश फ्लोरल मिनी ड्रेस आप किसी भी जगह पर पहन सकती हैं। आपको सबसे पहले अपनी साड़ी पर चॉक की मदद से ड्रेस के आगे और पीछे का डिजाइन बनाना होगा। इस हिसाब से कांटकर उसे सिल लें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल मैक्सी ड्रेस

इस तरह की मैक्सी ड्रेस बनाना आसान है। इसे दो पार्ट में आपको डिजाइन करना होगा। फिर आप इसे फुल लेंथ में लंबी करके सिल दें। ये पहनने पर बहुत सुंदर लगती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल ट्यूब ड्रेस

अपनी पसंद के कलर की फ्लोरल साड़ी लेकर आप ऐसी ट्यूब ड्रेस बना सकती हैं। इसकी फिटिंग के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि इसमें कम कपड़ा यूज होगा।

Image Credits: social media