Hindi

आशिका रंगनाथ की कांजीवरम से शिफॉन तक, 10 साड़ी वेडिंग में करें हैंक

Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड कांजीवरम साड़ी

पिंक गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट किया गया है। वेडिंग में आप इस तरह की साड़ी पहनकर जा सकती हैं। गोल्ड ज्वेलरी इसके साथ जरूर पेयर कीजिएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन की साड़ी

सीक्वेंस वर्क की पिंक शिफॉन की साड़ी में साउथ एक्ट्रेस अंशिका रंगनाथ बहुत ही प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ चोकर को पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी विथ गजरा

कांजीवरम साड़ी के साथ जब तक गजरा को जोड़ा ना जाए लुक थोड़ा अधूरा लगता है। अंशिका के इस लुक को पूरी तरह आप वेडिंग के लिए कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेट साड़ी विथ स्लीवलेस ब्लाउज

वेडिंग में अगर आप एलिगेंट लुक में जाना चाहती हैं तो अंशिका रंगना के इस साड़ी और स्वरूप को अपना सकती हैं। जॉर्जेट साड़ी के साथ उन्होंने हल्का नेकलेस पीस जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज साड़ी विथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज

प्लेन ऑरेंज साड़ी के साथ अंशिका ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज को जोड़ा हैं। मेहंदी की रस्म में आप इस तरह के लुक को हैक कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कांजीवरम साड़ी

पर्पल और सिल्वर मिक्स खूबसूरत कांजीवरम साड़ी बारात के दिन के लिए बेस्ट है। अंशिका की तरह उनके लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शिफॉन की साड़ी

येलो शिफॉन की साड़ी के साथ अंशिका ने ब्लू कलर के वी नेक ब्लाउज का टच दिया है। गले में गजरा और ईयरिंग्स में वो कमाल की लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

वेडिंग में अगर आप ट्रेडिशनली सजाना चाहती हैं तो फिर अंशिका के इस लुक को अपना बना सकती हैं। गोल्डन कांजीवरम के साथ उन्होंने नेकलेस डाला है। लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक को जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी साल 2023 में ट्रेंड में हैं। पहनने में आसान और इसे कैरी करना भी मुश्किल नहीं होता है। ब्लाउज को बोल्ड लुक देते हुए इस तरह की साड़ी वेडिंग में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कांजीवरम सिल्क साड़ी

रंग गोरा है और ब्लैक कलर पहनने की शौकीन है तो वेडिंग में आप इस तरह की साड़ी पहनकर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: Instagram

बहन की शादी हो या भाई का संगीत, ट्राई करें श्रद्धा के 10 लेटेस्ट लहंगे

मॉम की बेकार फ्लोरल साड़ी करें रीयूज, घर में ही बनाएं 10 Outfits

पान के पत्ते होंगे खूब बड़े, गमले में नहीं ऐसे लगाएं बेल

Google Search 2023: इस साल ट्रेंड में रहे 10 फैशन मोमेंट, सब हुए कायल