Hindi

Year Ender 2023:चोकर से लेकर स्टेटमेंट तक ये 10 ज्वेलरी रही ट्रेंड में

Hindi

चोकर नेकलेस

साल 2023 में साड़ी, सूट, इंडो वेस्टर्न ड्रेस सभी पर चोकर सेट खूब छाया रहा। इसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स या झुमके खूब पसंद किए गए।

Image credits: Instagram
Hindi

जेमस्टोन बीड्स नेकलेस

इस साल जेमस्टोन बीड्स नेकलेस का भी काफी ट्रेंड रहा। इसमें कई डिफरेंट डिजाइंस आती है। इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं। इसमें मल्टी कलर डिजाइन अवेलेबल होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

जंक ज्वेलरी

पिछले साल की तरह इस साल भी यंग लड़कियों को जंक ज्वेलरी ने खूब अट्रैक्ट किया। मॉडर्न ड्रेस से लेकर इंडियन ड्रेस और व्हाइट चिकनकारी पर यह जंक ज्वेलरी बहुत स्टाइलिश लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

माथा पट्टी

माथा पट्टी भी इस साल खूब ट्रेंड में रही। सिर्फ दुल्हन ने नहीं बल्कि कई लोगों ने इसे कैरी किया। जिसमें हैवी कुंदन वाली माथा पट्टी के साथ एक छोटी सी बोर या मांग टीका अटैच किया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल ज्वेलरी

मोती देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। इस साल कई सेलिब्रिटीज ने हैवी पर्ल नेकलेस या पर्ल इयररिंग्स कैरी किए। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण ने पर्ल ज्वेलरी पहनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

रानी हार

बॉलीवुड डीवाज से लेकर आम लोगों ने भी अपनी शादी में रानी हार कैरी किया। इतना ही नहीं किसी भी तीज, त्योहार पर भी साड़ी या लहंगे पर रानी हार आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सतलड़ा हार

सतलड़ा हार एक ट्रेडिशनल हार है, जिसमें 7 या कई बार 5 और 9 लड़ होती है और इसमें बहुत खूबसूरत और बारीक डिजाइन की जाती है। इस साल शादियों में यह ट्रेंड काफी इन में रहा।

Image credits: Pinterest
Hindi

शीश पट्टी

इस पूरे साल राजस्थानी स्टाइल लोगों ने रीक्रिएट किया और इसमें शीश पट्टी बहुत से लोगों ने ट्राई की। इसको मॉडर्न टच देते हुए इसे हेयर बैंड स्टाइल में भी कॉपी किया गया।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेटमेंट इयररिंग्स

इस साल स्टेटमेंट इयररिंग्स भी काफी ट्रेंड में रहे। इस इयररिंग से पूरा लुक बदल जाता है। इस साल कंट्रास्ट स्टेटमेंट इयररिंग्स लोगों की पहली पसंद बनें।

Image credits: Instagram
Hindi

टेंपल ज्वेलरी

टेंपल ज्वेलरी सिंपल ज्वेलरी से काफी डिफरेंट होती है। इसमें डल गोल्ड का इस्तेमाल होता है और इसमें किसी भी भगवान की आकृति या मंदिर का शेप बना होता है। 

Image credits: Pinterest

जरी की साड़ी 50 साल तक लगेगी नई, घर पर धोते वक्त फॉलो करें ये 6 TIPS

कश्मीर नहीं, स्नो का मजा लेने के लिए 7 hidden destination करें Explore

आशिका रंगनाथ की कांजीवरम से शिफॉन तक, 10 साड़ी वेडिंग में करें हैंक

बहन की शादी हो या भाई का संगीत, ट्राई करें श्रद्धा के 10 लेटेस्ट लहंगे