Hindi

मंगलसूत्र में जोड़े यूनिकनेस, पहनें ये 9 पर्ल वाले सुहाग की निशानी

Hindi

पर्ल पेंडेट मंगलसूत्र

 इसमें पेंडेंट में पर्ल का उपयोग किया जाता है, जो आकर्षक और अनोखा लगता है। काली मोती भी कम पियोराया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

साउथ इंडियन पर्ल मंगसूत्र

इसमें छोटे और सिंपल पर्ल्स होते हैं। ट्रेडिशनल गोल्ड मंगलसूत्र के डिजाइन के साथ इसे जोड़ा जाता है। जो यूनिक लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

सिंगल मोती का मंगलसूत्र

वन साइड चेन और वन साइड ब्लैक मोती को जोड़ने का काम सिंगल मोती करती है। इस तरह के मंगलसूत्र ट्रेंडी और फैशनेबल होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिंगल पर्ल मंगलसूभ

सिंगल पर्ल मंगलसूत्र साड़ी या फिर वेस्टर्न ड्रेस पर काफी सुंदर लगती है।  इसमें एक बड़ी पर्ल बीच में होती है, जो सिंपल और एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: social media
Hindi

डायमंड पर्ल मंगलसूत्र

डायमंड पेंडेंट के साथ पर्ल्स का उपयोग इस मंगलसूत्र को बनाने में किया जाता है, जो इसे एक रिच और मॉडर्न टच देता है।

Image credits: social media
Hindi

7 पर्ल मंगलसूत्र

सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए आप इस तरह के मंगलसूत्र डिजाइन करा सकीत हैं। 7 बड़े छोटे पर्ल के साथ ब्लैक मोती को जोड़कर मंगलसूत्र तैयार करें।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी स्टैंड पर्ल मंगलसूत्र

इसमें कई पर्ल और ब्लैक बीड्स का उपयोग किया जाता है। यूनिकनेस देने के लिए चांदी का चेन भी बिना मोती के लगाया जाता है। ये भी डिजाइन साड़ी-सूट पर खिलती है।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल गोल्ड मंगलसूत्र

गोल्ड की चेन में छोटे-छोटे ब्लैक मोती के साथ छोटे-छोटे पर्ल्स होते हैं, जो क्लासिक और शाही लुक देते हैं। इसे और यूनिक बनाने के लिए इसमें एक बड़ा सा पर्ल जोड़ा जाता है। 

Image credits: social media

कमसिन बाला पर खूब जचेगी, श्रिया पिलगांवकर सी 8 साड़ी-ब्लाउज

1 ग्रा. सोने से बनवाएं गोल्ड प्लेटेड कड़े,10K में मिलेगा लाखों का गहना

मल्लिका शेरावत सी 8 साड़ी, हल्की भी और स्टाइलिश भी, करें तुरंत कॉपी

जले पर नहीं इन चीजों पर छिड़कें चुटकी भर नमक, सफाई का काम होगा आसान