Hindi

जले पर नहीं इन चीजों पर छिड़कें चुटकी भर नमक, सफाई का काम होगा आसान

Hindi

नमक से करें क्लीनिंग

नमक न सिर्फ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसमें क्लीनिंग गुण भी पाए जाते हैं। जिसका इस्तेमाल आप घर की सफाई से लेकर अपने गहनों और जिद्दी दाग को हटाने के लिए भी कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

कपड़ों के जिद्दी दाग को हटाएं

अगर आपके कपड़ों या कालीन के ऊपर जिद्दी दाग लग गए है, तो दाग वाली जगह पर थोड़ा सा नमक छिड़कें, फिर गीले कपड़े से उसे रगड़े। ऐसा करने से दाग हल्का हो जाएगा और फिर आप इसे धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

चांदी के गहनों को साफ करें

चांदी के गहनों या बर्तन को साफ करने के लिए एक बर्तन में एल्युमिनियम फॉयल बिछाएं, उसमें गर्म पानी और एक चम्मच नमक डालें और चांदी के आभूषण को कुछ मिनट के लिए भिगोकर साफ करें।

Image credits: social media
Hindi

काले तवे और कढ़ाई की सफाई

तवा या कढ़ाई जल गई है, तो इसे साफ करने के लिए आप जले हुए हिस्से पर नमक छिड़कें, इसे थोड़ी देर छोड़ दें, फिर स्कब्र की मदद से रगड़कर साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

फ्रिज की सफाई में काम आएगा नमक

अगर आपके फ्रिज में से बदबू आती है, तो एक गीले कपड़े में थोड़ा सा नमक डालकर फ्रिज की दीवारों और शेल्फ की सफाई करें। इससे फ्रीज में ताजगी बनी रहेगी और गंदगी भी साफ हो जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

पानी के निशान हटाएं

अक्सर कांच और शीशे पर पानी के धब्बे पड़ जाते हैं। इसपर आप नमक और पानी का पेस्ट बनाकर लगाएं और हल्के हाथों से या फिर पेपर से रगड़े और सूखे कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: social media
Hindi

जूते की दुर्गंध को दूर करें

लंबे समय तक पहने रहने पर जूते में से बदबू आने लगती है। ऐसे में धोने से पहले जूतों में आप थोड़ी देर नमक डालकर रख दें और फिर इसके बाद नॉर्मल साबुन से इसे साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

नमक करेगा किचन सिंक की सफाई

किचन सिंक में कोने-कोने पर मेल और काई जमा हो जाती है, जिसे साफ करने के लिए आप एक मुट्ठी नमक को किचन सिंक के कोनों में डालें और थोड़ा सा गर्म पानी डालकर ब्रश से साफ करें।

Image credits: Freepik

करिश्मा कपूर के 8 झुमके, 1K में ज्वेलरी बॉक्स में कर लें शामिल

बिना अंग दिखाए भी लगेंगी बवाल, बनवाकर पहनें ऐसे 8 Zero Neck Blouse

जरी-जरदोजी कढ़ाई वाले 8 सलवार कमीज! Diwali पर पहनेंगी तो लगेंगी पटाखा

Malaika Arora की इन 6 हेयर स्टाइल संग दिवाली पर लगाएं ग्लैमर का तड़का